Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

जहां रूमाल रखो, वहीं वक्फ की संपत्ति, यह सिलसिला बंद होगाः CM योगी

Published

on

Loading

नई दिल्ली| उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को फिर दिल्ली की चुनावी जनसभाओं में पहुंचे। यहां उन्होंने मंगोलपुरी से भाजपा ने राजकुमार चौहान, विकासपुरी से डॉ. पंकज कुमार सिंह, तिलकनगर से श्वेता सैनी व राजेंद्र नगर से उमंग बजाज को जिताने की अपील की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल व कांग्रेस को निशाने पर रखा। सीएम ने कहा कि 22 जनवरी को हमारी सरकार ने प्रयागराज की त्रिवेणी में डुबकी-आचमन किया था। केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि ‘आप’ में नैतिक साहस है तो अपने मंत्रियों को लेकर यमुना जी में डुबकी लगाते। सीएम ने गुरु गोविंद सिंह-उनके साहिबजादों, डॉ. आंबेडकर को भी याद किया। सीएम के समक्ष पूर्व विधायक तेजेन्द्र गर्ग ने भाजपा जॉइन की।

वक्फ माफिया को प्रश्रय देने वाले लोगों को ‘भाईजान’ के सामने आने वाले संकट से परेशानी है

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आम आदमी पार्टी व कांग्रेस पर हमला किया। बोले कि आम आदमी पार्टी वक्फ बोर्ड का नया परिवर्तित रूप है। यह वक्फ माफिया को प्रश्रय देने वाले लोग हैं। भाजपा ने कहा था कि वक्फ माफिया पर शिकंजा कसेंगे।सरकारी जमीन गरीबों के आवास, पट्टा वितरण, विद्यालय, हॉस्पिटल, उद्योग निर्माण के लिए होगी। जहां रूमाल रखो, वहीं वक्फ की संपत्ति हो गई, यह सिलसिला बंद होगा। आप और कांग्रेस को अवैध जमीन माफिया के रूप में ‘भाईजान’ को कब्जा कराने की प्रवृत्ति पर लगने वाले अंकुश से चिंता हो गई है। ‘भाईजान’ के सामने आने वाला संकट इनकी परेशानी है। इन्होंने टैंकर, सड़क, वक्फ, पटरी, भूमाफिया को पनपाकर राजनीतिक उल्लू को सीधा किया है। सीएम ने कहा कि दिल्ली में यूपी सरकार की सिंचाई विभाग की हजारों एकड़ लैंड है। ओखला का विधायक इस पर बांग्लादेशी घुसपैठियों को कब्जा करा रहा था। हमने अनुरोध किया कि ऐसा न करो, लेकिन जब नहीं माने तो यूपीपीएसी व बुलडोजर भेजकर अपनी जमीन छुड़वाई। यूपी सरकार दिल्ली में विकास के लिए जमीन देगी, लेकिन बांग्लादेशी घुसपैठियों व वक्फ माफिया के नाम पर कब्जा करने के लिए एक इंच जमीन नहीं देगी।

2024 जनवरी भव्य-नव्य अयोध्या और जनवरी 2025 भव्य-दिव्य महाकुम्भ के लिए जाना जा रहा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रयागराज में सफलतम महाकुम्भ हो रहा है। आज ढाई करोड़ से अधिक और 16 दिन में अब तक लगभग 18 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम स्नान कर लिया। 2024 का जनवरी भव्य-नव्य अयोध्या व 2025 जनवरी दिव्य-भव्य महाकुम्भ के लिए जानी जा रही है। यूपी में जब डबल इंजन की भाजपा सरकार आई तो 500 वर्षों का बैरियर समाप्त हुआ। 22 जनवरी 2024 को पीएम मोदी के करकमलों से अयोध्या में रामलला की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा हुई। आप और कांग्रेस हिंदुओं की आस्था से जुड़े मुद्दों पर नकारात्मक टिप्पणी करती है।

दिल्ली में अराजकता का पर्याय बनी है ‘आप’ सरकार

मुख्यमंत्री ने कहा कि एक तरफ भारत आगे बढ़ रहा है। देश की विकास दर दुनिया में सर्वाधिक है तो दूसरी तरफ दिल्ली में 10 वर्ष से चल रही राज्य सरकार अराजकता का पर्याय बनी है। आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार की अपराधी बनकर कटघरे में खड़ी है। यह लोग आखिर किस नैतिकता से वोट मांग रहे हैं। 2013 में अन्ना हजारे के नेतृत्व में दिल्ली में जनलोकपाल के लिए लंबा आंदोलन चल रहा था, लेकिन आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद भी जनलोकपाल व सिटिजन चार्टर के मुद्दे को किनारे कर दिया। इस पार्टी ने जो भी कहा, कभी करके नहीं दिखाया। जो व्यक्ति अपने गुरु अन्ना हजारों को धोखा दे सकता है। जिसकी कैबिनेट के लोग जेलों की सलाखों में बंद चुके हों। जो पार्टी अपराध व भ्रष्टाचार के दलदल में धंसी हो, उस पर विश्वास न करें। दिल्ली की सड़कें खराब हैं। सीवर सड़कों पर बह रहा है। पेयजल के लिए टैंकर का सहारा लेना पड़ता है। सप्ताह में एक या दो दिन टैंकर आता है। गाजियाबाद से दिल्ली आते समय पावन यमुना जी से सीवर जैसी बदबू आ रही थी। दिल्ली सरकार के पाप का भुक्तभोगी आगरा, मथुरा व वृंदावन वासियों व श्रद्धालुओं को होना पड़ रहा है। आप ने दिल्ली की स्थिति नारकीय बना दी है।

दिल्ली में हर काम में डकैती है

सीएम ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्लीवासियों को बुनियादी सुविधाओं से वंचित करके रखा। यहां बिजली, पेयजल, सीवर, अच्छे स्वास्थ्य-शिक्षा केंद्र व रोजगार की व्यवस्था भी नहीं है, बल्कि हर काम में डकैती पड़ती है। आप और इसके नेताओं ने बीओसी बोर्ड के श्रमिकों के सेस के पैसे का बंदरबांट किया है। सैकड़ों करोड़ का यह बंदरबांट का पैसा श्रमिक हित में लगा होता तो श्रमिक व उसका परिवार बदहाल नहीं होता। यह पैसा आप के लोगों को बांटा गया। सीएम ने यूपी में अटल आवासीय विद्यालय का उदाहरण प्रस्तुत किया। बोले कि यहां श्रमिकों के बच्चे भी विश्व स्तरीय आधुनिक शिक्षा जैसे केंद्रों में अध्ययन कर रहे हैं। पीएम मोदी के मार्गदर्शन में हर कमिश्नरी में यह मॉडल उपलब्ध कराया गया है। आम आदमी पार्टी को यूपी में आकर यह मॉ़डल देखना चाहिए। दिल्ली में भी यदि ऐसा करेंगे तो लाखों श्रमिक लाभ उठाएंगे।

आप ने बांग्लादेशी घुसपैठियों व रोहिंग्याओं के आधार कार्ड बनाने का किया पाप

सीएम ने कहा कि आप ने अपने नेताओं-विधायकों को आधार बनाने की मशीन वितरित की, जिससे इन लोगों ने बांग्लादेशी घुसपैठियों व रोहिंग्याओं के आधार कार्ड बनाने का पाप किया। ओखला में औद्योगिक निवेश की बजाय बांग्लादेशी घुसपैठियों को बसाकर इन्होंने दिल्लीवासियों के हकों पर कुठाराघात किया है। आप दिल्ली के हक, सुरक्षा, नौजवानों के अधिकारों, बहन-बेटियों की सुरक्षा में सेंध लगाने वाली पार्टी है। यह भ्रष्टाचार की जननी, अव्यवस्था-अराजकता का कारण है।

विकास में आप ने नहीं दिया योगदान

सीएम ने यूपी के विकास और योजनाओं को गिनाया, फिर अपील की कि दिल्ली और इससे सटे यूपी के नोएडा-गाजियाबाद की तुलना करें, हकीकत पता चल जाएगी। लोग दिल्ली से नोएडा व गाजियाबाद की तरफ से बसने आ रहे हैं। सीएम ने केजरीवाल को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि पश्चाताप स्वरूप पांच फरवरी से पहले गाजियाबाद व नोएडा का इंफ्रास्ट्रक्चर जाकर देखिए, क्योंकि 8 फऱवरी को आप दिल्ली से विदा हो जाएगी। आम आदमी पार्टी चुनाव में झूठे नारे व वादे करेगी। मेट्रो, पहली रैपिड रेल संचालन, दिल्ली मेरठ-12 लेन एक्सप्रेसवे, ईस्टर्न-वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे निर्माण आदि में यूपी सरकार ने केंद्र के साथ मिलकर कार्य किया, लेकिन दिल्ली सरकार ने योगदान नहीं दिया।

जिसने पानी के लिए तड़पाया, उसे वोट के लिए तरसा दीजिए

सीएम ने कहा कि यह व्यक्ति झाडू़ लेकर 10-11 वर्ष से दिल्लीवालों को बेवकूफ बना रहा है। जिस भी सड़क पर जाओ, कूड़े का ढेर है। जिस पार्टी व व्यक्ति ने 10 वर्ष से पानी के लिए तड़पाया है, उसे वोट से तरसा दीजिए। झाड़ू गंदगी व दुर्वयवस्था का पर्याय हो गया है। इन लोगों ने सफाईकर्मियों का भी शोषण किया है। आप का चुनाव चिह्न जब्त करना चाहिए। जिस दिल्ली का नेतृत्व कभी सुषमा स्वराज, साहिब सिंह वर्मा व मदनलाल खुराना ने किया हो, उस दिल्ली की दुर्गति आज किसी से छिपी नहीं है। आप सरकार ने शराब, भूमि घोटाला, भ्रष्टाचार के कीर्तिमान स्थापित किए।

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

शादी के दिन हार्ट अटैक का नाटक करके दुल्हन अपनी सहेली के साथ फरार, जानें क्या है पूरा मामला

Published

on

Loading

मुजफ्फरनगर। यूपी के मुजफ्फरनगर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां शादी के दिन हार्ट अटैक से मौत का नाटक कर एक दुल्हन फरार हो गई, जिसे पुलिस ने झांसी के पास एक आश्रम से गिरफ्तार कर लिया। मुजफ्फरनगर पुलिस अब युवती से पूछताछ कर रही है और पूरे मामले की जांच में जुटी है। बताया जाता है कि दुल्हन अपनी महिला मित्र के साथ फरार हुई थी।

क्या है पूरा मामला?

नई मंडी थाना क्षेत्र के शांतिनगर निवासी डॉक्टर भारत भूषण के पुत्र विजय भूषण की शादी झांसी निवासी सुषमा शर्मा के साथ तय हुई थी। शादी का समारोह मुजफ्फरनगर के नाथ फॉर्म में आयोजित किया गया था। शादी से ठीक पहले, दुल्हन सुषमा के ब्यूटी पार्लर में हार्ट फेल होने से मौत की खबर आग की तरफ फैल गई। इसके बाद शादी का माहौल मातम में तब्दील हो गया।

इस मामले में चौंकाने वाला मोड़ तब आया जब पुलिस ने दुल्हन सुषमा को झांसी के पास एक आश्रम से बरामद कर लिया। शुरुआती जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि दुल्हन ने हार्ट अटैक का नाटक कर अपनी सहेली के साथ फरार होने की योजना बनाई थी।

पुलिस ने युवती को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या इस साजिश में कोई और व्यक्ति शामिल था और फरारी के पीछे असली वजह क्या थी। इस सनसनीखेज मामले से पूरे शहर में चर्चाओं का दौर जारी है, और पुलिस जल्द ही पूरे रहस्य से पर्दा उठाने की तैयारी में है।

मुजफ्फरनगर पुलिस का कहना है कि परिजनों द्वारा दुल्हन के अपहरण होने की तहरीर पुलिस को दी गई थी, जिस पर पुलिस ने दुल्हन सुषमा को बरामद कर लिया है और पूछताछ के बाद पुलिस दुल्हन सुषमा को बयान दर्ज करने के लिए कोर्ट में पेश करेगी।

इस घटना की जानकारी देते हुए सीओ नई मंडी रुपाली राव ने बताया कि 18 फरवरी को थाना नई मंडी में एक दुल्हन के अपहरण की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना पर तत्काल पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत कराया गया। इसमें 2 डेडीकेटेड टीम लगाई गईं और पुलिस द्वारा उस महिला को सकुशल बरामद कर लिया गया। आज न्यायालय में उसका बयान कराया जा रहा है। बयान के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। इस अफवाह के बारे में पुलिस के पास कोई जानकारी नहीं है।

 

 

Continue Reading

Trending