भोपाल। अपनी बेटी से रेप के दोषी ने खंडवा जेल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि सजायाफ्ता कैदी अपनी ही सात वर्षीय नाबालिग बेटी से रेप के जुर्म में डबल उम्रकैद की सजा काट रहा था।
जेल अधीक्षक अदिति चतुर्वेदी ने बताया कि व्यक्ति ने मंगलवार को शाम करीब चार बजे बैरक संख्या दो में पायजामे के नाड़े से फांसी लगा ली।उन्होंने बताया कि सत्र न्यायालय ने सात मार्च को उसे 2021 में अपनी 11 वर्षीय बेटी से बलात्कार करने के मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।
घटना की जानकारी मिलते ही जेल प्रबंधन और पुलिस सक्रिय हो गए। इसके बाद पुलिस ने मृतक कैदी के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। वहीं इस मामले की जांच के लिए मजिस्ट्रेट और पुलिस जेल परिसर पहुंचे। घटना के बाद से जेल में हड़कंप मच गया।