नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान FIITJEE के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। यह कार्रवाई पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार केंद्र से जुड़े 190 शिकायतों के बाद की गई है। FIITJEE के प्रीत विहार सेंटर को जनवरी 2025 में अचानक बंद कर दिया गया था। इसके बाद छात्रों और अभिवावकों की ओर से काफी विरोध किया गया था। अब पुलिस ने इस मामले में अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
कोचिंग के खिलाफ 190 शिकायतें
पुलिस ने FIITJEE के निदेशक समेत अन्य लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। इस मामले में पुलिस ने धारा 406 (आपराधिक विश्वासघात), 420 (धोखाधड़ी) और 120बी (आपराधिक साजिश) के तहत मामला दर्ज किया है। आपको बता दें कि EOW को इस साल फरवरी में इस मामले से जुड़ी 35 शिकायतें मिली थीं, जिनकी संख्या अब बढ़कर अब 190 हो गई है।
पूरे मामले को लेकर मिली जानकारी के मुताबिक, इन शिकायतों को पहले पूर्वी दिल्ली पुलिस के पास दर्ज कराया गया था। हालांकि, मामले में बड़ी रकम के लेन-देन और विस्तृत जांच की आवश्यकता दिखाई दी थी। इसी कारण से शिकायतों को EOW को सौंप दिया गया है। FIITJEE के खिलाफ गाज़ियाबाद, नोएडा और भोपाल में भी धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं। फरवरी में ग्रेटर नोएडा पुलिस ने FIITJEE के संस्थापक दिनेश गोयल से जुड़े 12 बैंक खातों से 11.11 करोड़ रुपये जब्त किए थे।