हैदराबाद। तेलंगाना के फायरब्रांड नेता और गोशामहल से विधायक टी राजा सिंह ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) से इस्तीफा दे दिया है। उनका यह फैसला पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष के चयन के बाद सामने आया है। भाजपा आलाकमान ने एन रामचंद्र राव को तेलंगाना भाजपा का नया अध्यक्ष नियुक्त किया, जिससे नाराज होकर राजा सिंह ने वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष बंडी संजय कुमार को अपना इस्तीफा भेज दिया।
राजा सिंह बोले – चुप्पी को सहमति न समझा जाए
टी राजा सिंह ने अपने इस्तीफे के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर दो पत्र साझा किए। उन्होंने लिखा, “बहुत से लोगों की चुप्पी को सहमति नहीं माना जाना चाहिए। मैं सिर्फ अपने लिए नहीं, बल्कि उन हजारों कार्यकर्ताओं और मतदाताओं की आवाज़ उठा रहा हूं जो हमारी विचारधारा के साथ खड़े रहे और अब निराश हैं।”
“हिंदुत्व की सेवा जारी रहेगी”
अपने पत्र में राजा सिंह ने स्पष्ट किया कि वह पार्टी से भले ही अलग हो रहे हैं, लेकिन हिंदुत्व की विचारधारा और गोशामहल के लोगों की सेवा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने लिखा, “मैं हिंदू समुदाय के लिए अपनी आवाज़ और भी बुलंद करूंगा और उनके साथ मजबूती से खड़ा रहूंगा।”
“यह निर्णय कठिन, लेकिन ज़रूरी था”
अपने इस्तीफे को लेकर उन्होंने लिखा, “यह एक कठिन लेकिन ज़रूरी फैसला था। आज बहुत से कार्यकर्ता और समर्थक खुद को उपेक्षित और निराश महसूस कर रहे हैं, उनके लिए भी यह आवाज़ उठाना आवश्यक है।”
प्रधानमंत्री मोदी और शीर्ष नेतृत्व से अपील
राजा सिंह ने अपने पत्र के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह और संगठन महामंत्री बीएल संतोष से अपील करते हुए कहा, “तेलंगाना भाजपा के पास आगे बढ़ने का अवसर है, लेकिन इसके लिए सही नेतृत्व का चयन आवश्यक है। मैं नेतृत्व से अनुरोध करता हूं कि वे इस निर्णय पर पुनर्विचार करें।” अपने पत्र का समापन राजा सिंह ने ‘जय हिंद, जय श्री राम’ के नारे के साथ किया।