लखनऊ| उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक बेहद चौंकाने वाली और घृणित घटना सामने आई है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो के आधार पर थूक मिलाकर दूध बेचने वाले आरोपी को गोमती नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान मोहम्मद शरीफ के रूप में हुई है, जो स्थानीय तौर पर “पप्पू” के नाम से जाना जाता था और विनयखंड इलाके में दूध बेचने का काम करता था।
शनिवार को सामने आए सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि शरीफ एक घर में दूध देने पहुंचता है और दूध देने से पहले कंटेनर में थूकता है। यह पूरा दृश्य पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, पूरे देश में गुस्से की लहर दौड़ गई। स्थानीय लोगों ने इसे न केवल अमानवीय कृत्य बताया, बल्कि इसे सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा भी करार दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही गोमती नगर पुलिस तत्काल हरकत में आई और मोहम्मद शरीफ को विनयखंड से गिरफ्तार कर लिया। इस मामले की शिकायत अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने दर्ज कराई थी। उन्होंने वीडियो देखने के बाद पुलिस में तहरीर दी और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और वीडियो की तकनीकी जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि मोहम्मद शरीफ अपनी असली पहचान छिपाकर काफी समय से इलाके में दूध बेच रहा था।