उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जबरन धर्मांतरण और जनसांख्यिकीय बदलाव (डेमोग्राफिक चेंज) को लेकर सरकार की चिंता जाहिर करते हुए कहा कि इन गंभीर विषयों पर केवल सरकारी प्रयास पर्याप्त नहीं हैं। इसके प्रभावी समाधान के लिए जनजागरूकता और जनसहयोग अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार ने सख्त दंगा विरोधी कानून लागू किए हैं, भूमि अतिक्रमण पर कठोर कार्रवाई की है और समान नागरिक संहिता (UCC) जैसे साहसिक कदम भी उठाए हैं, लेकिन इन सभी प्रयासों के प्रभावी क्रियान्वयन में आम जनता की सक्रिय भागीदारी अनिवार्य है।”
हर डिवीजन में लगाए जाएंगे 1000 पेड़: सीएम धामी
मुख्यमंत्री ने पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पहल की घोषणा करते हुए कहा कि “राज्य के प्रत्येक वन डिवीजन में 1000 पेड़ लगाए जाएंगे।” उन्होंने बताया कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘एक पेड़ अपनी मां के नाम’ अभियान की शुरुआत की है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री ने सभी नागरिकों से इस अभियान में भाग लेने का आह्वान किया।
उन्होंने विशेष रूप से सैनिकों और सुरक्षा बलों को संबोधित करते हुए कहा, “आप सभी न केवल राष्ट्र की रक्षा करते हैं, बल्कि आप हमारे पर्यावरण के भी संरक्षक हैं। आप जहां भी एक पेड़ लगाएंगे, वहां उसका फलना-फूलना तय है, क्योंकि आपकी देखरेख में वह सुरक्षित रहेगा।”