लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के टेढ़ी पुलिया चौराहे पर बुधवार दोपहर रियल एस्टेट कारोबारी ने अपने ही सुरक्षा गार्ड की बंदूक से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। आत्मघाती कदम उठाने से पहले कारोबारी ने फेसबुक पर लाइव आकर आर्थिक तंगी और कारोबारी साझेदार द्वारा प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाया।
जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान 36 वर्षीय शाहबाज के रूप में हुई है, जो विकास नगर के आनंद टाइल क्षेत्र के निवासी थे। उनका ऑफिस सैनिक प्लाजा में था, जहां यह घटना हुई। बताया गया कि शाहबाज ने अपने गार्ड चोखेलाल की 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक से खुद को कनपटी पर गोली मारी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि शाहबाज ने आत्महत्या से पहले फेसबुक लाइव के दौरान कहा कि उसे करीब 15 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है और उसका बिजनेस पार्टनर उसे मानसिक रूप से परेशान कर रहा था। वीडियो में उसकी मानसिक स्थिति काफी अस्थिर नजर आई।
पुलिस ने मृतक का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है और लाइव वीडियो को सुरक्षित रखने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, साथ ही परिजनों और गार्ड से पूछताछ की जा रही है।