पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के शिक्षा विभाग को सभी सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की खाली सीटों की तत्काल गणना करने और जल्द से जल्द नई शिक्षक भर्ती प्रक्रिया (TRE 4.0) शुरू करने के निर्देश दिए हैं। उनका उद्देश्य है कि प्रदेश के स्कूलों में छात्रों को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके।
फिलहाल राज्य में लगभग 1.6 लाख शिक्षकों की कमी है। मौजूदा समय में जहां 5.65 लाख शिक्षक कार्यरत हैं, वहीं ज़रूरत 7 लाख शिक्षकों की है। ऐसे में प्राथमिक, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में रिक्तियों का स्पष्ट आंकलन कर नई भर्तियों की तैयारी की जा रही है।
शिक्षक नियुक्ति परीक्षा TRE 4.0 का आयोजन बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा किया जाएगा। इस परीक्षा के ज़रिए कक्षा 1 से 12 तक के लिए शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। संभावना है कि भर्ती से जुड़ी अधिसूचना सितंबर 2025 में जारी की जाएगी और परीक्षा अगस्त में आयोजित हो सकती है।
भर्ती प्रक्रिया के तहत महिलाओं को 35% आरक्षण का लाभ मिलेगा। यह आरक्षण सभी स्तरों पर लागू होगा, जिससे शिक्षा क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ेगी और राज्य में महिला सशक्तिकरण को बल मिलेगा।
सरकार का लक्ष्य है कि वर्ष 2026 तक सभी शिक्षक पदों को भर दिया जाए, जिससे स्कूलों में शिक्षक-छात्र अनुपात बेहतर हो और बच्चों को प्रभावी शिक्षण मिल सके। यह पहल राज्य की शिक्षा प्रणाली को मज़बूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।