बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2026 विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के युवाओं को बड़ी सौगात दी है। सरकार ने शिक्षा क्षेत्र को मजबूत करने के उद्देश्य से बंपर शिक्षक भर्ती का ऐलान किया है। इस घोषणा से न केवल बेरोजगार युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे, बल्कि राज्य की शैक्षणिक व्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया है कि आगामी महीनों में राज्यभर में बड़े पैमाने पर शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके तहत प्राथमिक से लेकर उच्च माध्यमिक स्तर तक हजारों शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। सरकार का लक्ष्य है कि हर स्कूल में पर्याप्त शिक्षक उपलब्ध हों, ताकि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित की जा सके।
इस फैसले को आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी के रूप में भी देखा जा रहा है, जिससे युवाओं और शिक्षा क्षेत्र से जुड़े वर्गों में सकारात्मक संदेश पहुंचे। सरकार का यह कदम बिहार में शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने और बेरोजगारी की समस्या को कम करने की दिशा में अहम माना जा रहा है।