लंदन के ऐतिहासिक केनिंग्टन ओवल मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट के नुकसान पर 204 रन बना लिए। हालांकि दिनभर में केवल 64 ओवर ही फेंके जा सके, क्योंकि बारिश ने कई बार खेल को रोक दिया।
पहले दिन भारत की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। ओपनर यशस्वी जायसवाल जल्दी पवेलियन लौट गए, वहीं कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन दोनों सेट होकर आउट हो गए। मिडल ऑर्डर में उम्मीदें विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे से थीं, लेकिन दोनों बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे।
करुण नायर ने संयमित बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जमाया और दिन का खेल खत्म होने तक 52 रन पर नाबाद रहे। उनके साथ वाशिंगटन सुंदर 19 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं। दोनों के बीच सातवें विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी हो चुकी है, जिससे भारत को सम्मानजनक स्कोर की उम्मीदें बनी हुई हैं।
इंग्लैंड की ओर से गेंदबाजों ने सधी हुई गेंदबाजी की। जेम्स एंडरसन और क्रिस वोक्स ने शुरुआती झटके दिए, जबकि स्पिनर मोईन अली ने मिडल ऑर्डर में अहम विकेट निकाले। ओवरऑल गेंदबाजों ने अनुशासित लाइन-लेंथ के साथ भारतीय बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया।
हालांकि, सबसे बड़ा फैक्टर बारिश रहा जिसने बार-बार खेल को बाधित किया। पहले दिन सिर्फ 64 ओवर ही फेंके जा सके और कई बार मैदान गीला होने के कारण खेल रोका गया। अब सभी की नजरें दूसरे दिन के मौसम पर हैं। मौसम विभाग ने हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है, जिससे खेल में फिर खलल पड़ सकता है।
भारत की नजरें अब 300 से ज्यादा का स्कोर खड़ा करने पर होंगी ताकि इंग्लैंड पर दबाव बनाया जा सके। वहीं इंग्लैंड की कोशिश होगी कि जल्द से जल्द भारतीय पारी समेट कर मैच में बढ़त बनाई जाए। ओवल टेस्ट का ये मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच सकता है, अगर मौसम साथ दे तो।