नई दिल्ली। एलन मस्क ने अपने AI प्लेटफॉर्म Grok को सीमित समय के लिए सभी यूज़र्स के लिए मुफ्त उपलब्ध कराने का ऐलान किया है। यह घोषणा उनकी कंपनी xAI की ओर से की गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह कदम हाल ही में लॉन्च हुए ChatGPT 5 से मुकाबला करने के लिए उठाया गया है।
AI इंडस्ट्री में बड़ी कंपनियां लगातार नए मॉडल पेश कर रही हैं, और अधिक से अधिक लोग इन्हें आज़मा सकें, इसके लिए कुछ मॉडल फ्री में भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। ChatGPT 5 के लॉन्च के बाद कुछ यूज़र्स ने रेडिट पर शिकायत की थी कि नया वर्ज़न पहले की तुलना में कम “ह्यूमन-लाइक” लगता है और बातचीत में ज्यादा सतर्क है। इस आलोचना के बाद OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने पुराने मॉडल GPT-4o को दोबारा पेश करने की घोषणा की।
ऐसे माहौल में, अन्य AI कंपनियों को ChatGPT के यूज़र्स को अपनी ओर आकर्षित करने का मौका मिल रहा है। इसी रणनीति के तहत एलन मस्क ने Grok 4 का फ्री एक्सेस देने का निर्णय लिया है। 9 जुलाई को लॉन्च हुए Grok 4 ने शुरुआती टेस्ट में DeepSeek और Claude जैसे प्रतिस्पर्धियों से बेहतर प्रदर्शन किया है।
हालांकि, इसे लेकर कुछ गंभीर चिंताएं भी हैं। सुरक्षा फीचर्स की कमी के कारण यह टूल यूज़र्स को विवादित सामग्री, जैसे कि यौन प्रकृति के डीपफेक इमेज, बनाने की अनुमति देता है और इसे बच्चे भी एक्सेस कर सकते हैं। Mashable की एक रिपोर्ट के अनुसार, xAI का नया AI इमेज टूल ‘Grok Imagine’ बुनियादी सुरक्षा मानकों पर भी खरा नहीं उतरता।