मुरादाबाद में सोशल मीडिया पर शुरू हुई दोस्ती का खौफनाक अंजाम सामने आया है। डेढ़ महीने पहले इंस्टाग्राम पर हुई मुलाकात पहले दोस्ती और फिर प्यार में बदली। लेकिन जब युवती ने प्रेमी पर शादी का दबाव बनाया तो युवक ने साथी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी।
गन्ने के खेत से बरामद हुआ शव
थाना बिलारी क्षेत्र के ग्राम सहसपुर, साहूकारा निवासी समरीन नर्स थी और रामपुर के सैफ़नी स्थित इनाय हेल्थी केयर क्लिनिक में काम करती थी। 24 अगस्त को वह ड्यूटी पर निकली लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटी। परिजनों ने तलाश की, पर जब कोई सुराग नहीं मिला तो गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
पुलिस ने फोन सर्विलांस और कॉल डिटेल खंगाली तो समरीन की सबसे ज्यादा बातचीत गौस आलम नामक युवक से पाई गई। शक के आधार पर उसे पूछताछ के लिए बुलाया गया। सख्ती से पूछताछ में गौस आलम ने हत्या का जुर्म कबूल लिया और उसकी निशानदेही पर समरीन का शव गन्ने के खेत से बरामद कर लिया गया।
शादी के दबाव से तंग आया आरोपी
पुलिस के मुताबिक, गौस आलम पेशे से ट्रक ड्राइवर है। उसने कबूल किया कि डेढ़ महीने पहले इंस्टाग्राम के जरिए समरीन से उसकी पहचान हुई थी। धीरे-धीरे दोनों में नजदीकियां बढ़ीं, लेकिन जब युवती ने शादी का दबाव डाला तो उसने उसे रास्ते से हटाने का फैसला कर लिया। 24 अगस्त को बातचीत के बहाने बुलाकर उसने अपने साथी के साथ मिलकर समरीन का गला दबा दिया और शव खेत में छिपा दिया। साथी की तलाश अब भी जारी है।
परिजनों ने उठाए सवाल
समरीन के परिजनों ने बताया कि उसने जीएनएम कोर्स किया था और पिछले साढ़े तीन सालों से नर्स का काम कर रही थी। परिवार का आरोप है कि पुलिस ने गुमशुदगी की शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया। परिजन इस हत्या को पैसे के लेन-देन से जुड़ा मामला मान रहे हैं और किसी प्रेम संबंध से इनकार कर रहे हैं।फिलहाल गौस आलम पुलिस की गिरफ्त में है और उसके साथी की तलाश जारी है। जांच आगे बढ़ाई जा रही है।