रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की मैट्रिक और इंटर परीक्षा 2025 के टॉपर छात्रों को सम्मानित करेंगे। यह कार्यक्रम दोपहर 12:30 बजे प्रोजेक्ट भवन के नये सभागार में आयोजित होगा।
इस मौके पर मुख्यमंत्री टॉपर छात्रों को पुरस्कार देंगे। प्रथम स्थान पाने वाले छात्र को 3 लाख रुपये, स्कूटी (125 सीसी), लैपटॉप और मोबाइल दिया जाएगा। द्वितीय स्थान पर आने वाले छात्र को 2 लाख रुपये, लैपटॉप और मोबाइल, जबकि तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 1 लाख रुपये, लैपटॉप और मोबाइल प्रदान किए जाएंगे। अन्य बोर्ड के टॉपरों को भी सम्मानित करने की योजना है।
कार्यक्रम में वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर और श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण मंत्री संजय प्रसाद यादव भी मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही समारोह में नवनियुक्त PGT शिक्षकों, सहायक आचार्यों (गणित व विज्ञान) और लैब सहायकों को नियुक्ति पत्र भी प्रदान किए जाएंगे। तीन विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को सम्मानित किया जाएगा।
विद्यालय प्रमाणीकरण के पहले चरण के नतीजों में 49 स्कूलों को स्वर्ण, 467 को रजत और 27 को कांस्य पदक हासिल हुआ है। इसी कड़ी में राज्य स्तर पर 170 शिक्षकों, 33 प्लस टू शिक्षकों और 33 लैब सहायकों को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे।