पंजाब में भारी बारिश और बाढ़ की स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को टांडा क्षेत्र के रड़ा मंड और आसपास के इलाकों का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ होशियारपुर के सांसद डॉ. राज कुमार चब्बेवाल, विधायक जसवीर सिंह राजा, विधायक कर्मवीर सिंह घुम्मन, डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन, चेयरमैन गुरविंदर सिंह पाबला, एसडीएम परमप्रीत सिंह समेत जिला प्रशासन और नहर विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने ब्यास नदी के किनारे बसे गांव अब्दुल्लापुर, मियानी और टांडा-श्री हरगोबिंदपुर रोड पर बने राहत शिविरों में बाढ़ प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने वहां रह रहे लोगों की समस्याएं सुनीं और मुख्यमंत्री राहत कोष से भेजी गई सामग्री भी वितरित की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि विभिन्न धार्मिक और सामाजिक संगठनों ने संकट की घड़ी में सराहनीय योगदान दिया है।
मान ने भरोसा दिलाया कि हालात सामान्य होने पर नुकसान की गिरदावरी करवाई जाएगी और राज्य सरकार प्रभावितों को मुआवजा उपलब्ध कराएगी। पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार चौबीसों घंटे राहत कार्यों में जुटी हुई है ताकि प्रभावित परिवारों को किसी प्रकार की दिक़्क़त न हो। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि पंजाब में आई इस बाढ़ को प्राकृतिक आपदा घोषित किया जाए और राज्य के लिए विशेष राहत पैकेज जारी किया जाए, जिससे किसानों और प्रभावित परिवारों का पुनर्वास किया जा सके।