विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच व्यक्तिगत स्तर पर गहरे और सकारात्मक संबंध हैं। उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं ने सार्वजनिक तौर पर भी कई बार एक-दूसरे के लिए गर्मजोशी भरे शब्दों का इस्तेमाल किया है। यह बयान ऐसे समय में आया है जब भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक तनाव बढ़ा हुआ है।
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में जयशंकर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका के साथ मजबूत रिश्तों को बेहद अहम मानते हैं। उन्होंने कहा, “जहां तक राष्ट्रपति ट्रंप की बात है, उनके और प्रधानमंत्री मोदी के बीच हमेशा से बहुत अच्छे व्यक्तिगत संबंध रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका के साथ हमारी साझेदारी को बहुत महत्व देते हैं। जयशंकर ने हालांकि किसी खास मुद्दे पर सीधी टिप्पणी करने से परहेज किया, लेकिन उन्होंने भरोसा जताया कि भारत और अमेरिका के बीच संवाद का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।
उधर, वाशिंगटन में पत्रकारों को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी को “ग्रेट प्राइम मिनिस्टर” और “दोस्त” बताया। ट्रंप ने कहा कि भले ही वे भारत के कुछ हालिया कदमों से सहमत न हों, लेकिन भारत-अमेरिका संबंध हमेशा विशेष बने रहेंगे। उन्होंने कहा, “मैं मोदी का हमेशा दोस्त रहूंगा, वह महान इंसान हैं। फिलहाल उनकी कुछ नीतियों से मैं सहमत नहीं हूं, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है।
ट्रंप की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “राष्ट्रपति ट्रंप की भावनाओं और हमारे संबंधों के सकारात्मक मूल्यांकन की मैं दिल से सराहना करता हूं। भारत और अमेरिका के बीच एक बेहद सकारात्मक, दूरदर्शी और वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है।