जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच सोमवार को भीषण मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में अब तक एक आतंकी मारा गया है, जबकि भारतीय सेना का एक जवान घायल हो गया है। फिलहाल दोनों ओर से गोलीबारी जारी है और इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है।
कैसे शुरू हुई मुठभेड़?
अधिकारियों के मुताबिक, पुलिस, सेना की 9 राष्ट्रीय राइफल्स (9RR) और CRPF की एक संयुक्त टीम को सूचना मिली थी कि कुलगाम जिले के गुड्डर जंगल क्षेत्र में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं। इस इनपुट के आधार पर सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
जैसे ही सुरक्षाबलों की टीम संदिग्ध ठिकानों के करीब पहुंची, वहां छिपे आतंकियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए जवाबी फायरिंग की। इसी दौरान एक आतंकी मारा गया और सेना का एक जवान घायल हो गया। घायल जवान को नजदीकी सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
लश्कर के आतंकी होने की आशंका
सुरक्षा एजेंसियों को संदेह है कि इलाके में लश्कर-ए-तैयबा के दो से अधिक आतंकी छिपे हुए हैं। आशंका है कि वे लंबे समय से यहां जंगल में डेरा जमाए हुए थे और किसी बड़े हमले की फिराक में थे। मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी के मारे जाने के बाद भी गोलीबारी रुक-रुक कर जारी है।
इलाके में कड़ा पहरा
सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है ताकि बचे हुए आतंकियों को भागने का मौका न मिले। अतिरिक्त बलों को भी मौके पर भेजा गया है और ऑपरेशन को तेज कर दिया गया है। पुलिस और सेना ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे मुठभेड़ स्थल से दूर रहें और अफवाहों पर ध्यान न दें।यह मुठभेड़ कश्मीर घाटी में सक्रिय आतंकी नेटवर्क पर सुरक्षाबलों के लगातार दबाव का संकेत है।