नई दिल्ली। एशिया कप 2025 के दौरान टीम इंडिया को नया जर्सी स्पॉन्सर मिल गया है। ड्रीम11 के हटने के बाद अब अपोलो टायर्स को बीसीसीआई ने 2027 तक के लिए आधिकारिक जर्सी स्पॉन्सर नियुक्त किया है। इस तीन साल की डील के तहत कंपनी बीसीसीआई को कुल 579 करोड़ रुपये देगी।
हर मैच के लिए 4.5 करोड़ रुपये
इस समझौते के अनुसार, अपोलो टायर्स बीसीसीआई को हर मैच के लिए लगभग 4.5 करोड़ रुपये का भुगतान करेगी। इससे पहले ड्रीम11 प्रति मैच 4 करोड़ रुपये देता था। गौर करने वाली बात यह है कि भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 के शुरुआती मैच बिना किसी स्पॉन्सर के खेले थे। यही स्थिति महिला टीम की भी रही, जिसने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज बिना स्पॉन्सर के खेली। अब देखना होगा कि महिला टीम आगामी महिला विश्व कप में नए स्पॉन्सर के साथ उतरेगी या नहीं।
बीसीसीआई के नए नियम
बीसीसीआई ने 2 सितंबर को जर्सी स्पॉन्सर के लिए नए गाइडलाइंस जारी किए थे। नियमों के मुताबिक, गेमिंग, बेटिंग, क्रिप्टो और तंबाकू उद्योग से जुड़ी कंपनियां बोली में हिस्सा नहीं ले सकतीं। इसके अलावा कुछ अन्य श्रेणियों की कंपनियों पर भी रोक लगाई गई थी।
ड्रीम11 ने जुलाई 2023 में बीसीसीआई के साथ लगभग 358 करोड़ रुपये की डील साइन की थी। इस समझौते के तहत कंपनी ने पुरुष टीम, महिला टीम, अंडर-19 और इंडिया-ए टीम की जर्सी स्पॉन्सरशिप हासिल की थी। इससे पहले यह जिम्मेदारी Byju’s के पास थी। हालांकि भारत सरकार द्वारा सट्टेबाजी से जुड़े ऐप्स पर बैन लगाने के बाद ड्रीम11 ने अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया। नियमों के अनुसार, इस स्थिति में बीसीसीआई को कोई पेनल्टी नहीं मिलेगी।
ड्रीम11 की मौजूदा ब्रांड वैल्यू करीब 8 बिलियन डॉलर है और कंपनी ने इंडियन प्रीमियर लीग समेत कई बड़े टूर्नामेंट्स में निवेश किया है। साल 2020 में ड्रीम11 ने आईपीएल ट्रॉफी को भी स्पॉन्सर किया था।