नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 12 करोड़ रुपये की कीमत की हेरोइन बरामद की है। इस ऑपरेशन में पुलिस ने पांच तस्करों को गिरफ्तार किया, जबकि 3.1 किलोग्राम से ज्यादा हेरोइन जब्त की गई।
सूत्रों के अनुसार, पुलिस को लंबे समय से दिल्ली के बाहरी उत्तरी इलाकों में ड्रग्स तस्करी की गतिविधियों की जानकारी मिल रही थी। इसके बाद एक गुप्त अभियान चलाया गया। कई दिनों की निगरानी और योजना के बाद पुलिस ने तस्करों के नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया।
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है ताकि पता लगाया जा सके कि नशे का यह नेटवर्क किन-किन जगहों तक फैला हुआ है। पुलिस का मानना है कि इस गिरोह के तार राजधानी के बाहर भी जुड़े हो सकते हैं।
नशे के खिलाफ अभियान
दिल्ली पुलिस लगातार राजधानी को नशे की गिरफ्त से बचाने के लिए कार्रवाई कर रही है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हमारा लक्ष्य इस अवैध धंधे को पूरी तरह खत्म करना है और यह ऑपरेशन उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।