गाजियाबाद। बरेली में अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर हुई फायरिंग के मुख्य आरोपियों को एसटीएफ ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। ये कार्रवाई बुधवार को गाज़ियाबाद के ट्रॉनिका सिटी में हुई, जहाँ पुलिस ने रविन्द्र और अरुण नाम के अपराधियों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। दोनों पर बरेली में दिशा पाटनी के आवास के बाहर फायरिंग करने का आरोप था।
जांच में आरोपियों के संबंध रोहित गोदारा, गोल्डी बरार गिरोह से जोड़कर देखे जा रहे थे। एसटीएफ ने घटनास्थल से ग्लॉक और जिगाना ब्रांड की पिस्टलों के साथ बड़ी संख्या में कारतूस भी बरामद किए हैं।
मामला 12 सितंबर की सुबह लगभग 3:45 बजे का है, जब सिविल लाइंस इलाके में दिशा पाटनी के घर के बाहर दो बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ 8–10 राउंड फायरिंग की थी। उस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ था, लेकिन घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी थी।
घटना के बाद पुलिस ने तत्काल केस दर्ज कर विस्तृत जांच शुरू कर दी थी। सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, संदिग्ध मार्गों की पड़ताल की गई और पास के राज्यों के अपराध रिकॉर्ड से मिलान कर संदिग्धों की पहचान की गई। इसी जांच प्रक्रिया में रविन्द्र और अरुण का नाम सामने आया और वे मुख्य संदिग्ध माने गए।
पुलिस कार्रवाई के दौरान दिशा पाटनी के पिता, रिटायर्ड डीएसपी जगदीश सिंह पाटनी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी संपर्क कर सुरक्षा व जांच की जानकारी मांगी थी। मुख्यमंत्री ने उन्हें पूरे परामर्श और सुरक्षा का भरोसा दिलाया तथा अधिकारियों को शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए थे।