लखनऊ। राजधानी के गोमतीनगर थाने में भारतीय जनता पार्टी नेता व उत्तर प्रदेश महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव के भाई चंद्रशेखर सिंह बिष्ट और उनके सहयोगी हिमांशु राय के खिलाफ 14 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई कोर्ट के आदेश पर हुई है।
पीड़ित रियल एस्टेट कंपनी के निदेशक ठाकुर सिंह मनराल ने आरोप लगाया है कि जमीन दिलाने के नाम पर उनसे लगभग 14 करोड़ रुपये लिए गए। बदले में 26,900 वर्गफीट जमीन देने का वादा किया गया, लेकिन रजिस्ट्री केवल 13,450 वर्गफीट जमीन की ही कराई गई। शेष जमीन की मांग करने पर आरोपियों ने उन्हें धमकी भी दी।
पुलिस ने चंद्रशेखर सिंह बिष्ट और हिमांशु राय के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 2023 की धारा 316(5), 318(4), 338, 336(3) और 351(3) के तहत मामला दर्ज किया है।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले अपर्णा यादव की मां और नगर निगम से सेवानिवृत्त अधिकारी अंबी बिष्ट पर भी जमीन घोटाले के मामले में विजिलेंस की कार्रवाई के बाद FIR दर्ज की गई थी।