दुबई। भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 के सुपर-4 का मुकाबला दुबई क्रिकेट इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जिसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 171 रन बनाए हैं।
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की शुरुआत फखर जमां और फरहान के साथ की। पारी के पहले ही ओवर में अभिषेक शर्मा ने फरहान का आसान कैच छोड़ दिया। इस ओवर में पाकिस्तान ने 6 रन जोड़े। तीसरे ओवर में हार्दिक पंड्या ने फखर जमां को 15 रन के निजी स्कोर पर संजू सैमसन के शानदार कैच की बदौलत आउट कर दिया।
फखर के आउट होने के बाद सैम अयूब क्रीज़ पर आए। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 72 रन जोड़े। इस बीच फरहान ने सिर्फ 34 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया।
शिवम दुबे ने सैम अयूब (21 रन) को पवेलियन भेजकर साझेदारी तोड़ी। इसके बाद कुलदीप यादव ने हुसैन तलत को 10 रन पर आउट कर दिया। पंद्रहवें ओवर में शिवम दुबे ने फरहान का बड़ा विकेट लिया। फरहान 58 रन बनाकर लौटे।
आखिर में सलमान आगा और मोहम्मद नवाज ने 33 रनों की उपयोगी साझेदारी की। लेकिन 19वें ओवर में नवाज रन आउट हो गए।
पिछली बार जब इस टूर्नामेंट में ये दोनों टीमों का सामना हुआ था, तब भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेटों से हराया था। अब देखने वाली बात होगी कि इस मैच को कौन सी टीम जीतती है और फाइनल की ओर एक कदम बढ़ाती है।