नई दिल्ली। पेरिस सेंट-जर्मेन (PSG) के स्टार विंगर उस्मान डेम्बेले ने फुटबॉल जगत की सबसे बड़ी व्यक्तिगत उपलब्धि हासिल करते हुए बैलोन डी’ओर 2025 जीत लिया। पेरिस में आयोजित भव्य समारोह में 28 वर्षीय फ्रांसीसी खिलाड़ी को यह अवॉर्ड दिया गया। यह डेम्बेले का पहला बैलोन डी’ओर खिताब है।
उन्होंने बार्सिलोना के लामिन यमाल और अपने क्लब साथी विटिन्हा को पछाड़ते हुए यह पुरस्कार अपने नाम किया। पिछले सीजन डेम्बेले ने PSG के लिए 53 मैचों में 35 गोल और 14 असिस्ट दर्ज किए। लंबे समय तक चोट और निरंतरता की कमी से जूझने के बाद इस सीजन उनका शानदार प्रदर्शन उन्हें विश्व फुटबॉल के शिखर पर ले आया। इससे पहले वह चैंपियंस लीग प्लेयर ऑफ द सीजन भी रह चुके हैं।
महिला कैटेगरी में बोन्मटी का दबदबा
महिला वर्ग में बार्सिलोना की मिडफील्डर एताना बोन्मटी ने लगातार तीसरी बार बैलोन डी’ओर जीतकर नया रिकॉर्ड बना दिया। 26 वर्षीय स्पेनिश स्टार ने इस बार भी अपने बेहतरीन प्रदर्शन और स्थिरता से महिला फुटबॉल में अपना वर्चस्व कायम रखा, भले ही बार्सिलोना का यूरोपीय अभियान उम्मीद के मुताबिक न रहा हो।जियानलुइगी डोनारुम्मा (PSG) को याशिन ट्रॉफी (सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर) से नवाजा गया।विकी लोपेज़ (बार्सिलोना) को विमेंस कोपा ट्रॉफी मिली।इंग्लैंड मैनेजर सरीना वीगमैन और चेल्सी की गोलकीपर हन्ना हैम्पटन भी महिला वर्ग में सम्मानित हुईं।वहीं, PSG को क्लब ऑफ द सीजन घोषित किया गया।