बेंगलुरु। बेंगलुरु से एक सनसनीखेज़ मामला सामने आया है। सोमवार सुबह सुनकादकट्टे बस स्टैंड पर 32 वर्षीय महिला की उसके पति ने चाकू मारकर हत्या कर दी। यह वारदात महिला की 13 वर्षीय बेटी के सामने हुई। मृतका का नाम रेखा है, जबकि आरोपी की पहचान लोहिताश्व (35) के रूप में हुई है। घटना के समय राहगीरों ने आरोपी को रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने उन्हें भी धमकाया और रेखा के सीने और पेट में कई वार कर मौके से भाग गया। रेखा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
शादी को तीन महीने ही हुए थे पूरे
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि रेखा और लोहिताश्व की शादी तीन महीने पहले हुई थी और यह दोनों की दूसरी शादी थी। रेखा कॉल सेंटर में नौकरी करती थी, जबकि लोहिताश्व कैब चलाता था। दोनों की मुलाकात दोस्तों के जरिए हुई थी और डेढ़ साल की दोस्ती के बाद उन्होंने विवाह किया।
पुलिस का मानना है कि हत्या के पीछे वैवाहिक विवाद कारण हो सकता है। दंपती सुनकादकट्टे में किराए के मकान में रहते थे। रेखा की पहली शादी से हुई बड़ी बेटी उनके साथ थी, जबकि छोटी बेटी मायके में रहती थी। बताया गया कि शादी के बाद से दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते थे। घटना के दिन भी दोनों के बीच बहस हुई थी।वहां आ गया और कहासुनी के बाद चाकू से हमला कर दिया। बेटी ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन वह अपनी मां को बचा नहीं सकी। फिलहाल पुलिस ने कहा है कि आरोपी फरार है। उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।