नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने बुधवार को बड़ा फैसला लेते हुए रेलवे के ग्रुप C और ग्रुप D कर्मचारियों को इस वर्ष 78 दिनों का उत्पादकता आधारित बोनस देने की घोषणा की है। इस निर्णय से लगभग 11.5 लाख कर्मचारियों को सीधा लाभ मिलेगा।
कैबिनेट की मंजूरी के बाद करीब 1,865 करोड़ रुपये कर्मचारियों को बोनस के रूप में वितरित किए जाएंगे। यह राशि सीधे बैंक खातों में जमा होगी। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि यह बोनस कर्मचारियों की मेहनत और उत्पादकता को देखते हुए दिया जा रहा है, जिससे त्योहारों के दौरान उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
सरकारी बयान के अनुसार, बोनस का लाभ ट्रैक मेंटेनर, लोको पायलट, गार्ड, स्टेशन मास्टर, सुपरवाइजर, टेक्नीशियन, हेल्पर, पॉइंट्समैन, मिनिस्ट्रियल स्टाफ और अन्य ग्रुप C व D पदों पर कार्यरत कर्मचारियों को मिलेगा।
इसके साथ ही कैबिनेट ने बुनियादी ढांचे से जुड़ी कई परियोजनाओं को भी हरी झंडी दी। इनमें बिहार के बख्तियारपुर-राजगीर-तिलैया रेलवे मार्ग पर डबल लाइन परियोजना शामिल है, जिस पर 2,192 करोड़ रुपये खर्च होंगे। वहीं, बिहार के बेतिया से झारखंड के साहेबगंज तक फोरलेन सड़क निर्माण के लिए 3,822 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इसके अतिरिक्त शिपबिल्डिंग और मेरीटाइम सेक्टर के विकास के लिए सरकार ने 69,725 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की है।