चंडीगढ़। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अध्यक्षता में बुधवार को हुई पंजाब कैबिनेट की बैठक में राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूती देने और कारोबार को बढ़ावा देने के लिए कई अहम फैसलों को मंजूरी दी गई। सरकार ने पुराने टैक्स विवादों और उद्योगों से जुड़े अटके मामलों को निपटाने के लिए वन टाइम सेटलमेंट (OTS) स्कीम 2025 को हरी झंडी दी है। यह स्कीम 1 अक्टूबर से 12 दिसंबर 2025 तक लागू रहेगी।प्रवक्ता के मुताबिक, बाढ़ की आपदा से जूझने के बाद पंजाब सरकार अब तेजी से पटरी पर लौटने की तैयारी में है। इस दिशा में उठाए गए फैसलों का सीधा असर कारोबार, निवेश और रोजगार पर पड़ेगा।
टैक्स विवादों को खत्म करने के लिए OTS स्कीम
जिन करदाताओं का मूल्यांकन 30 सितंबर 2025 तक हो चुका है, वे इस स्कीम का लाभ उठा सकेंगे।1 करोड़ रुपये तक के मामलों में टैक्स पर 50% छूट, ब्याज और जुर्माने पर पूरी माफी मिलेगी।1 करोड़ से 25 करोड़ रुपये तक की बकाया टैक्स राशि पर टैक्स में 25% माफी, जबकि ब्याज और जुर्माने में 100% छूट दी जाएगी।25 करोड़ रुपये से अधिक के मामलों में टैक्स पर 10% छूट और ब्याज व जुर्माने पर पूरी छूट दी जाएगी।
चावल मिल मालिकों के लिए विशेष राहत
कैबिनेट ने चावल मिलों के लिए भी OTS स्कीम 2025 को मंजूरी दी। कई मिल मालिक पुराने बकायों की वजह से डिफॉल्टर घोषित कर दिए गए थे और उनके खिलाफ मामले अदालतों में लंबित थे। नई स्कीम के तहत इन मामलों का निपटारा कर मिलों को दोबारा सक्रिय किया जाएगा। इससे न सिर्फ रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, बल्कि खरीदी सीजन के दौरान धान की खरीद भी सुचारू रूप से हो सकेगी, जिसका सीधा लाभ किसानों को मिलेगा।
अपार्टमेंट और प्रॉपर्टी रेगुलेशन एक्ट 1995 में संशोधन की मंजूरी, ताकि कॉलोनियों और क्षेत्रों का विकास योजनाबद्ध तरीके से हो सके।पंजाब जीएसटी (संशोधन) बिल 2025 को मंजूरी, जिससे केंद्रीय GST एक्ट 2017 में हुए संशोधनों को राज्य स्तर पर लागू किया जा सके।मोहाली में विशेष अदालत के गठन की मंजूरी, ताकि NIA, ED और CBI जैसे संवेदनशील मामलों की सुनवाई में देरी न हो।पूर्व मंत्री साधू सिंह धर्मसोत के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून और अन्य धाराओं के तहत मुकदमा चलाने की सिफारिश, जिसे राज्यपाल को भेजा जाएगा।पंजाब कैबिनेट के इन फैसलों को सरकार की ऐसी कोशिश के रूप में देखा जा रहा है, जिससे न सिर्फ कारोबारियों को राहत मिलेगी, बल्कि निवेश और रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे