ब्रह्माकुमारीज़ जानकीपुरम, लखनऊ और उत्तर प्रदेश पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में आज (25 सितंबर, 2025) उत्तर प्रदेश महिला पुलिस प्रशिक्षुओं हेतु तीन दिवसीय ‘सेल्फ एम्पावरमेंट’ (आत्म-सशक्तिकरण) और तनावमुक्ति कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। यह कार्यक्रम 25, 26 और 27 सितंबर तक प्रतिदिन सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक ब्रह्माकुमारीज़ जानकीपुरम केंद्र पर आयोजित किया जा रहा है।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ड्यूटी के दौरान महिला पुलिस कर्मियों के तनाव को कम करना और उन्हें आत्म-सशक्तिकरण की विधियों से अवगत कराना है ताकि वे अपनी जिम्मेदारियों को अधिक कुशलता और संतुष्टि के साथ निभा सकें।
इस कार्यक्रम में मुंबई से पधारे मुख्य वक्ता, प्रोफेसर गिरीश, ने सभी प्रतिभागियों को सेल्फ एम्पावरमेंट और तनावमुक्ति की व्यावहारिक और सरल विधियाँ बताईं। उन्होंने आंतरिक शांति और मानसिक शक्ति के महत्व पर ज़ोर दिया।
कार्यक्रम में विषेश रूप से एडीसीपी राजेश कुमार यादव जी की उपस्थिति रही। उन्होंने इस पहल में गहरी रुचि दिखाई और कार्यक्रम की सराहना करते हुए ब्रह्माकुमारीज़ संस्था द्वारा समाज और पुलिस विभाग के लिए की जा रही सेवाओं की प्रशंसा की।
इस अवसर पर यह भी घोषणा की गई कि ब्रह्माकुमारीज़ जानकीपुरम द्वारा पुलिस कर्मियों के सशक्तिकरण हेतु इस तरह के कार्यक्रम हर तीन महीने में आयोजित किए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक पुलिसकर्मी इसका लाभ उठा सकें।
कार्यक्रम में प्रोफेसर गिरीश के साथ बीके सुमन और बीके निर्मला, बी के स्नेह भी उपस्थित रहीं, जिन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन में सहयोग किया।
यह तीन दिवसीय प्रशिक्षण पुलिस कर्मियों को मानसिक और भावनात्मक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण और निरंतर कदम है।