नई दिल्ली। देशभर में ‘आई लव मुहम्मद’ और ‘आई लव महादेव’ पोस्टरों को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। जुमे की नमाज के बाद आज मस्जिदों के बाहर मुस्लिम संगठनों ने प्रदर्शन की तैयारी की है, वहीं हिंदू संगठनों ने जवाब में ‘आई लव महादेव’ कैंपेन तेज कर दिया है। दिल्ली, कानपुर, लखनऊ और मुंबई समेत कई शहरों में प्रशासन ने हालात को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।
जामा मस्जिद और बरेली में प्रदर्शन की तैयारी
दिल्ली की जामा मस्जिद के बाहर जुमे की नमाज के बाद बड़ी संख्या में लोग ‘आई लव मुहम्मद’ पोस्टरों के साथ जुट सकते हैं। कानपुर, लखनऊ और मुंबई में भी मुस्लिम संगठनों ने विरोध की घोषणा की है।बरेली में मौलाना तौकीर रजा ने नमाज के बाद इस्लामिया ग्राउंड में लोगों से जुटने और कलेक्ट्रेट तक मार्च करने का आह्वान किया है। हालांकि प्रशासन ने अनुमति देने से इनकार कर धारा 163 लागू कर दी है। सुरक्षा व्यवस्था के तहत डीएम और एसएसपी ने एक हजार से अधिक पुलिसकर्मियों, जिनमें महिला जवान भी शामिल हैं, के साथ फ्लैग मार्च निकाला।तौकीर रजा का कहना है कि उन्होंने कोई बड़ा प्रदर्शन नहीं बुलाया, बल्कि केवल कलेक्ट्रेट में ज्ञापन देने का कार्यक्रम तय किया था। उनका आरोप है कि देश में मुस्लिमों की आवाज़ को नजरअंदाज किया जा रहा है।
हिंदू संगठनों का ‘आई लव महादेव’ कैंपेन
विवाद बढ़ने के साथ ही हिंदू संगठनों ने ‘आई लव महादेव’ कैंपेन शुरू कर दिया है। मुंबई, वाराणसी, गुजरात और असम में घरों, खंभों और सार्वजनिक स्थलों पर ‘आई लव महादेव’ पोस्टर लगाए जा रहे हैं।मुंबई में गरबा पंडालों और नाइट्स में लोगों को ‘आई लव महादेव’ पोस्टर बांटे जा रहे हैं। काशी में साधु-संत भी सड़कों पर उतर आए हैं। शंकराचार्य नरेन्द्रानंद के नेतृत्व में संतों ने पोस्टर अभियान चलाया और आरोप लगाया कि इस पूरे विवाद के जरिए सरकार को अस्थिर करने की साजिश हो रही है।बीजेपी विधायक नितेश राणे ने चेतावनी दी है कि अगर मुंबई का माहौल बिगाड़ने की कोशिश हुई तो कड़ा जवाब दिया जाएगा।
सियासत और प्रशासन की अपील
समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी ने कानपुर में ‘आई लव मुहम्मद’ पोस्टर लगाने वालों पर हुई कार्रवाई का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि हर नागरिक को अपने धर्म को मानने और उसके प्रति प्रेम जताने का अधिकार है।इस बीच, बढ़ते तनाव को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने सभी पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की है। दिल्ली, बरेली, मुंबई और अन्य संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।