संभल। संभल जिले में शिक्षिका पर एसिड हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया है। आरोपी निशू के दोनों पैरों में गोली लगी है और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूचना मिलने पर नखासा थाना पुलिस ने हसनपुर-जोया बाईपास मार्ग पर आरोपी को रोकने की कोशिश की। इस दौरान वह स्कूटी से भागने लगा और पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से वह घायल हो गया और सड़क किनारे गिर पड़ा। मौके से उसकी स्कूटी भी बरामद की गई।
आरोपी की पहचान अमरोहा जिले के गजरौला थाना क्षेत्र के तिगरी गांव निवासी निशू के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी उत्तरी कुलदीप सिंह और सीओ असमोली कुलदीप कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। चार थानों की पुलिस ने इलाके को घेरकर हालात पर नियंत्रण पाया।
क्या है पूरा मामला?
यह घटना नखासा थाना क्षेत्र के देहपा गांव की है। मंगलवार को 22 वर्षीय शिक्षिका भावना स्कूल से लौट रही थीं, तभी आरोपी ने स्कूटी पर पहुंचकर उन पर एसिड फेंक दिया। हमले में शिक्षिका के चेहरे और पेट पर गंभीर चोटें आईं और वह करीब 25 से 30 प्रतिशत तक झुलस गईं। पीड़िता के बयान अस्पताल में ही दर्ज किए गए।
एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि घटना के बाद से पुलिस लगातार आरोपी की तलाश में जुटी थी। गुरुवार रात मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।