नई दिल्ली। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की शिकायत के बाद आईसीसी ने सुनवाई की। उन्हें मैच रेफरी रिची रिचर्डसन के सामने पेश होना पड़ा, लेकिन रेफरी ने केवल चेतावनी देकर मामला निपटा दिया।
दरअसल, 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान मैच में जीत के बाद सूर्यकुमार ने पोस्ट-मैच प्रस्तुति में पहलगाम हमले के पीड़ितों के प्रति संवेदना जताई थी और साथ ही ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना के शौर्य का उल्लेख किया था। इस पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आपत्ति जताई और कहा कि यह खेल को राजनीति से जोड़ने की कोशिश है।
सुनवाई में मैच रेफरी ने माना कि सूर्यकुमार का बयान आईसीसी के लेवल-1 अपराध की श्रेणी में आता है। ऐसे मामलों में सामान्यत: चेतावनी या अधिकतम 15 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया जाता है। रेफरी ने उन्हें समझाया कि भविष्य में राजनीतिक मामलों पर टिप्पणी से बचना चाहिए।
पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर भी जांच जारी
उधर, भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान के दो खिलाड़ियों हारिस रऊफ और साहिबजादा फरहान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। बीसीसीआई ने आरोप लगाया है कि 21 सितंबर को दोनों ने मैदान पर अभद्र आचरण किया। हारिस रऊफ कई बार भारतीय बल्लेबाजों अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल से उलझे और बाउंड्री लाइन पर “प्लेन क्रैश” का इशारा किया। वहीं, साहिबजादा ने अर्धशतक पूरा करने के बाद बंदूक चलाने जैसा इशारा करके जश्न मनाया।