लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चोरों ने कानून के रखवालों को भी निशाना बना डाला। नोएडा में तैनात आईपीएस अधिकारी यमुना प्रसाद के विकास नगर स्थित बंद पड़े आवास में चोरी की वारदात सामने आई है। इस घटना से पुलिस महकमे में खलबली मच गई है।
काफी समय से बंद था घर
यमुना प्रसाद इस समय नोएडा में डीसीपी पद पर तैनात हैं। उनका लखनऊ का घर लंबे समय से बंद था, जिसकी देखरेख उनके साले असित सिद्धार्थ कर रहे थे। 22 सितंबर की शाम जब असित वहां पहुंचे तो बिजली न होने पर उन्होंने विभाग को सूचना दी। अगले दिन कर्मचारी के साथ जब उन्होंने दोपहर करीब 12:30 बजे ताला खोला, तो घर का हाल देखकर दंग रह गए।
खिड़की की ग्रिल कटी, कमरों में बिखरा सामान
जांच में सामने आया कि घर के पिछले हिस्से की खिड़की की ग्रिल काटकर चोर अंदर घुसे थे। सभी कमरे अस्त-व्यस्त पड़े थे और आलमारियों को तोड़कर सामान लूट लिया गया था। चोरों ने लगभग 50 हजार रुपये नकद, 10 चांदी के सिक्के, चांदी के बर्तन, तीन हाथ घड़ियां, दो दीवार घड़ियां, कुछ गिफ्ट आइटम और यहां तक कि बाथरूम की करीब 20 टोटियां तक निकाल लीं।
कभी मुख्तार अंसारी को पकड़ा था
गौरतलब है कि आईपीएस यमुना प्रसाद वही अधिकारी हैं जिन्होंने माफिया मुख्तार अंसारी को पंजाब से लग्जरी एंबुलेंस के जरिए पकड़कर चर्चा बटोरी थी। अब उनके घर में हुई चोरी पुलिस महकमे में चर्चा का बड़ा विषय बन गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और चोरों की तलाश में जुटी है।