उत्तर प्रदेश के मऊ जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसने यह साबित कर दिया कि कभी-कभी दोस्त से बड़ा दुश्मन कोई नहीं होता। कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवक पर उसके ही दोस्त ने चाकू से हमला किया।
घटना तालीमुद्दीन इंटर कॉलेज के पास हुई, और इसे सीसीटीवी कैमरे में कैद कर लिया गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि बाइक चला रहे युवक के पीछे बैठा दोस्त पहले उसके बाल पकड़ता है और फिर उसका चेहरा ऊपर उठाकर गला रेतने की कोशिश करता है। इस दौरान बाइक का संतुलन बिगड़ गया और दोनों गिर पड़े। गिरने के बाद भी पीछे बैठा युवक दोबारा चाकू से हमला करने का प्रयास करता है, लेकिन वह सफल नहीं हो पाता।
बाइक चला रहे युवक ने किसी तरह अपनी जान बचाई और मौके से भाग गया। आरोपी ने कुछ दूरी तक उसका पीछा किया, लेकिन घायल युवक अस्पताल में भर्ती कराया गया और उसका इमरजेंसी वार्ड में इलाज चल रहा है।घायल युवक ने बताया कि आरोपी उसका दोस्त था। उसने पहले दोस्त को कहीं छोड़ने का बहाना बनाया और मौका पाकर पीछे से हमला कर दिया। घटना ने यह दिखा दिया कि कभी-कभी नजदीकी रिश्ते भी खतरे में बदल सकते हैं।