नई दिल्ली। दिल्ली के SRISIIM इंस्टीट्यूट में 17 छात्राओं से यौन शोषण और धोखाधड़ी के गंभीर आरोप झेल रहे स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती को पटियाला हाउस कोर्ट ने 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ के दौरान आरोपी सहयोग नहीं कर रहा है और बार-बार अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बता रहा है।
चैतन्यानंद को कोर्ट से सीधा वसंत कुंज नॉर्थ थाने लाया गया। यहां उसने फल और अन्य सामान की डिमांड की, जिसके बाद उसे फल और पानी उपलब्ध कराया गया। पुलिस ने बताया कि डीसीपी, एसीपी और इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारियों ने करीब दो घंटे तक उससे पूछताछ की, लेकिन उसने कोई ठोस जानकारी नहीं दी। फिलहाल उसे लॉकअप में रखा गया है, जहां सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है। लॉकअप में उसे चादर और कंबल दिए गए हैं और सुरक्षा के लिए 24 घंटे दो कांस्टेबल तैनात हैं।
पासवर्ड छुपा रहा है आरोपी
पुलिस सूत्रों का कहना है कि चैतन्यानंद ने अपने मोबाइल फोनों के पासवर्ड तो बताए, लेकिन iPad का पासवर्ड देने से इंकार कर दिया। इसे फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) भेजा गया है। जांच में सामने आया है कि संस्थान की तीन महिला अधिकारी – श्वेता, भावना और काजल – भी बाबा की मदद कर रही थीं। पुलिस जल्द ही तीनों को हिरासत में लेकर चैतन्यानंद से आमने-सामने पूछताछ करेगी।
गिरफ्तारी से पहले मथुरा में छिपा था
पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि एफआईआर दर्ज होने के वक्त वह विदेश में था। वापस लौटने पर जब उसे कार्रवाई की भनक लगी तो वह जरूरी सामान लेकर फरार हो गया। वह पहले मथुरा पहुंचा और संतों के बीच उनके ही वेश में छिपकर रहा।
बेहद परेशान दिखाई दे रहा है बाबा
गिरफ्तारी के बाद से चैतन्यानंद बेहद घबराया हुआ नजर आ रहा है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पूछताछ के दौरान वह बार-बार हाथ जोड़कर कहता रहा कि उसे iPad का पासवर्ड याद नहीं है। पुलिस ने उसके कब्जे से तीन मोबाइल फोन और एक iPad जब्त किए हैं। माना जा रहा है कि इन्हीं डिवाइसों में छात्राओं के साथ की गई आपत्तिजनक चैट और मैसेज मौजूद हैं।