बेंगलुरु। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के अध्यक्ष और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को बुखार आने के बाद बेंगलुरु के एमएस रमैया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है और डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनकी सेहत पर नज़र रख रही है।
सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार देर रात खड़गे को लगातार बुखार की शिकायत के बाद अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी कई मेडिकल जांच की गईं। डॉक्टरों ने कहा कि फिलहाल घबराने की कोई बात नहीं है, लेकिन पूरी तरह स्वस्थ होने तक उन्हें निगरानी में रखा जाएगा। बुखार के कारणों का पता लगाने के लिए जांच रिपोर्ट का इंतज़ार किया जा रहा है। अस्पताल प्रशासन जल्द ही उनकी सेहत से जुड़ा आधिकारिक अपडेट जारी कर सकता है।
खड़गे के अस्पताल में भर्ती होने की खबर से कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों में चिंता बढ़ गई है। देशभर से पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है। वहीं, सोशल मीडिया पर भी विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं और समर्थकों के संदेश लगातार आ रहे हैं।