गुवाहाटी/नई दिल्ली। सिंगापुर में आयोजित प्रतिष्ठित नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल (NEIF) के दौरान असम के लोकप्रिय गायक जुबिन गर्ग की रहस्यमय मौत के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। इस केस में मुख्य आयोजक श्यामकानु महंत और जुबिन गर्ग के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
एयरपोर्ट और गुरुग्राम से हुई गिरफ्तारी
पुलिस ने श्यामकानु महंत को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जैसे ही वे सिंगापुर से लौटे, वहीं गिरफ्तार कर लिया। वहीं, जुबिन गर्ग के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा को हरियाणा के गुरुग्राम स्थित उनके अपार्टमेंट से पकड़ा गया। दोनों को बुधवार सुबह गुवाहाटी लाया गया।इस मामले में कार्रवाई तब और तेज हुई जब असम सरकार ने 19 सितंबर को एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया। इस टीम की अगुवाई विशेष पुलिस महानिदेशक एम.पी. गुप्ता कर रहे हैं। दस सदस्यीय यह टीम मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।
जुबिन गर्ग की मौत पर उठे सवाल
गौरतलब है कि जुबिन गर्ग की मौत सिंगापुर में समुद्र में डूबने से बताई गई थी। लेकिन इस घटना पर कई सवाल उठे हैं। जांच एजेंसियां अब असम एसोसिएशन, आयोजन समिति और फेस्टिवल में शामिल अन्य लोगों की भूमिका की भी पड़ताल कर रही हैं।इससे पहले असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा ने कहा था कि महंत और शर्मा के खिलाफ इंटरपोल की मदद से लुकआउट नोटिस जारी किया गया था। दोनों को 6 अक्टूबर तक CID के सामने पेश होने का निर्देश दिया गया था। लेकिन सहयोग न मिलने पर पुलिस को सख्त कार्रवाई करनी पड़ी।
पुलिस की पूछताछ जारी
अब दोनों आरोपियों को गुवाहाटी लाकर पुलिस पूछताछ कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस रहस्यमय मौत की गुत्थी सुलझाई जाएगी। इस बीच, जुबिन गर्ग के लाखों प्रशंसक और असम के लोग इस मामले की सच्चाई सामने आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।