नई दिल्ली। लंबे इंतजार के बाद केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को दिवाली से पहले तोहफा दे दिया है। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में महंगाई भत्ते (DA) में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई। यह वृद्धि 1 जुलाई 2025 से प्रभावी मानी जाएगी।
इस फैसले के तहत कर्मचारियों को जुलाई, अगस्त और सितंबर महीने का बकाया डीए अक्टूबर की सैलरी के साथ, यानी दिवाली से पहले, दिया जाएगा। नए आदेश के बाद महंगाई भत्ता 55% से बढ़कर 58% हो गया है। इसका सीधा फायदा लगभग 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनभोगियों को मिलेगा।
गौरतलब है कि कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को लंबे समय से इस बढ़ोतरी का इंतजार था। अब महानवमी के मौके पर आया यह ऐलान उनके लिए खुशखबरी लेकर आया है।
सूत्रों के अनुसार, यह बढ़ोतरी सातवें वेतन आयोग की अनुशंसाओं के तहत अंतिम डीए समायोजन होगी, क्योंकि आठवें वेतन आयोग की सिफारिशें जनवरी 2026 से लागू होंगी। केंद्रीय कर्मचारी संगठनों ने हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात कर आठवें वेतन आयोग के गठन की मांग भी रखी थी।
इससे पहले 24 सितंबर को हुई कैबिनेट बैठक में डीए पर चर्चा नहीं हो पाई थी, लेकिन आज की बैठक में इसे सर्वसम्मति से पास कर दिया गया।