भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में मेहमान टीम मात्र 44.1 ओवर में 162 रनों पर ढेर हो गई। भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज को दबाव में रखा। मोहम्मद सिराज ने सबसे अधिक 4 विकेट झटके, जबकि जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट हासिल किए। कुलदीप यादव को 2 और वाशिंगटन सुंदर को 1 सफलता मिली। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में स्पिनरों को कम मौके मिले, जहां रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव ने केवल 3-3 ओवर फेंके।
इससे पहले वेस्टइंडीज के कप्तान रॉस्टन चेज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया, लेकिन उनका फैसला सही साबित नहीं हुआ। पारी की शुरुआत करने उतरे जॉन कैम्पबेल और तेगनरायरण चंद्रपॉल टीम को अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रहे। चौथे ओवर में मोहम्मद सिराज ने चंद्रपॉल को शून्य पर पवेलियन भेजकर भारत को पहली सफलता दिलाई। ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग में शानदार प्रदर्शन करते हुए कई मुश्किल गेंदों को भी रोका।
सातवें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने कैम्पबेल (8) को जुरेल के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद सिराज ने ब्रेंडन किंग और अलिक अथानेज को भी पवेलियन लौटाया। 24वें ओवर में कुलदीप यादव ने शाई होप को आउट कर वेस्टइंडीज को बड़ा झटका दिया। इस समय तक स्कोर मात्र 90 रन पर 5 विकेट हो चुका था। इसके बाद लंच घोषित कर दिया गया।
लंच के बाद वेस्टइंडीज को पहला झटका कप्तान रॉस्टन चेज के रूप में लगा, जिन्हें मोहम्मद सिराज ने आउट किया। इसके बाद खैरी पीयर और जस्टिन ग्रिव्स ने पारी को संभालने की कोशिश की और सातवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी की। हालांकि 144 रन के स्कोर पर पीयर 11 रन बनाकर आउट हुए। जल्द ही बुमराह ने ग्रिव्स और जोहान लायन को बोल्ड कर मेहमान टीम को गहरे संकट में डाल दिया। अंत में कुलदीप यादव ने जोमेल वरिकन को आउट कर वेस्टइंडीज की पारी 162 रन पर समेट दी।भारत ने गेंदबाजी में शानदार टीमवर्क दिखाया और पहली ही पारी में मेहमान टीम पर दबदबा बना लिया।