अलीगढ़ के रोरावर थाना क्षेत्र स्थित खेरेश्वर चौराहे पर हुए बहुचर्चित अभिषेक गुप्ता हत्याकांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। जांच में खुलासा हुआ कि इस हत्या की साजिश हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव पूजा शकुन पांडे ने रची थी। पुलिस ने इस मामले में शूटर मोहम्मद फजल को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 7200 रुपये नकद, एक तमंचा और कारतूस बरामद किए गए हैं।
गहरी नजदीकियां और रंजिश बनी वजह
पुलिस के अनुसार, अभिषेक गुप्ता और पूजा शकुन पांडे के बीच नजदीकियां थीं, लेकिन बाद में अभिषेक ने उनसे दूरी बना ली और संपर्क तोड़ दिया। साथ ही, उन्होंने पांडे दंपति की बाइक एजेंसी में पार्टनरशिप से भी इनकार कर दिया। इसी नाराजगी और रंजिश में पूजा शकुन पांडे ने लगभग ₹3 लाख की सुपारी देकर हत्या करवाई।
गिरफ्तार शूटर फजल ने पूछताछ में बताया कि जिस समय अभिषेक बस में चढ़ रहा था, उसी वक्त उसके साथी आसिफ ने गोली चलाई थी। इस केस में हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक पांडे को पहले ही जेल भेजा जा चुका है। फिलहाल पुलिस पूजा शकुन पांडे और फरार शूटर आसिफ की तलाश में दबिश दे रही है।
प्रेम संबंध और ब्लैकमेलिंग के आरोप
मृतक के पिता ने दावा किया है कि अभिषेक का पूजा शकुन पांडे के साथ प्रेम संबंध था और उसी ने हत्या का आदेश दिया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पांडे दंपति अभिषेक को लगातार ब्लैकमेल कर रहे थे और पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था।
बस में चढ़ते समय हुई वारदात
घटना 9:30 बजे रात की है, जब अभिषेक गुप्ता अपने पिता और चचेरे भाई जीतू के साथ सिकंदराऊ जाने के लिए बस में चढ़ रहे थे। तभी दो बाइक सवार बदमाश आए और गोली चला दी। गोली लगने से गंभीर रूप से घायल अभिषेक को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।पुलिस ने अब तक अशोक पांडे को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है।शूटर मोहम्मद फजल गिरफ्तार किया जा चुका है।पूजा शकुन पांडे और शूटर आसिफ अभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।