लेह। लद्दाख के उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता ने हाल ही में हुई लेह हिंसा पर बयान देते हुए कहा कि क्षेत्र में हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि पिछले चार दिनों से सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक लोगों की आवाजाही और वाहन संचालन सामान्य रूप से जारी है। आठवीं कक्षा तक के सभी शिक्षण संस्थान भी खोल दिए गए हैं।उपराज्यपाल ने कहा, “24 सितंबर की घटना बेहद दर्दनाक और दुखद थी। ऐसी घटना दोबारा न हो, इसके लिए पूरी सतर्कता बरती जा रही है। बातचीत ही समाधान का रास्ता है और इसी से स्थिति स्पष्ट होगी।”
सोनम वांगचुक पर कार्रवाई को लेकर कहा
सोनम वांगचुक के संबंध में उपराज्यपाल ने स्पष्ट किया कि कार्रवाई सबूतों के आधार पर ही की गई है। उन्होंने कहा कि अदालत या किसी अन्य मंच पर जाना उनका अधिकार है, लेकिन सरकार केवल तथ्यों और प्रमाणों के आधार पर कदम उठाएगी।गुप्ता ने बताया कि कई लोगों को पहले ही रिहा कर दिया गया है और कई को अंतरिम जमानत मिल चुकी है। उन्होंने कहा, “जो भी दोषी पाए जाएंगे, उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मजिस्ट्रेट जांच शुरू हो चुकी है और यह एक संवेदनशील व सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण हर कदम सावधानी से उठाया जा रहा है।”
गौरतलब है कि 24 सितंबर को लेह में छठी अनुसूची का दर्जा और राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़क गई थी। इस दौरान पुलिस की गोलीबारी में चार नागरिकों की मौत हो गई थी। इसके बाद पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें से 26 लोगों को लेह की अदालत ने अंतरिम जमानत दे दी है।