अहमदाबाद। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने आखिरकार घरेलू मैदान पर टेस्ट शतक जड़ा। अहमदाबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रहे टेस्ट की पहली पारी में राहुल ने यह कारनामा किया।
राहुल ने पारी के 65वें ओवर में अपना शतक पूरा किया।यह उनके टेस्ट करियर का 11वां शतक और भारत में दूसरा शतक है।
2016 के बाद राहुल ने घरेलू टेस्ट में शतक का इंतजार खत्म किया।शतक पूरा करने के बाद उन्होंने हेलमेट पर लगे तिरंगे को चूमा और फिर मुंह में उंगली डालकर सीटी बजाई।
सोशल मीडिया पर फैंस का मानना है कि राहुल ने यह अनोखा सेलिब्रेशन अपनी बेटी इवारा के लिए किया है। स्टार क्रिकेटर हाल ही में पिता बने हैं। उनकी पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी ने 24 मार्च, 2025 को बेटी को जन्म दिया था।
भारत का स्कोर
अहमदाबाद टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने 121/2 से आगे खेलना शुरू किया।कप्तान शुभमन गिल ने अर्धशतक जड़ा, लेकिन रीवर्स शॉट खेलते हुए रोस्टन चेज का शिकार बने।लंच तक भारत ने 3 विकेट पर 218 रन बना लिए थे।केएल राहुल नाबाद 100 रन और विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल 14 रन पर नाबाद हैं।
वेस्टइंडीज की पहली पारी और भारतीय गेंदबाजी
वेस्टइंडीज की पहली पारी 162 रन पर सिमट गई। भारतीय गेंदबाजों में सिराज ने 4 और बुमराह ने 3 विकेट हासिल किए।केएल राहुल की शानदार पारी और अनोखा सेलिब्रेशन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, और फैंस उनके पिता बनने के बाद की इस पहली बड़ी उपलब्धि को खूब सराह रहे हैं।