नई दिल्ली: नेता विपक्ष और रायबरेली सांसद राहुल गांधी इन दिनों कोलंबिया के दौरे पर हैं। इस दौरान उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई, जिसमें वे पल्सर बाइक के साथ नजर आए। राहुल गांधी ने तस्वीर के साथ पोस्ट किया, “कोलंबिया में भारतीय कंपनियों ने धूम मचा रखी है। बजाज, टीवीएस और हीरो जैसी कंपनियों की बाइकों ने अच्छा मार्केट बनाया है। यह देखकर गर्व महसूस होता है कि भारत में बनी बाइक विदेशों में अपना परचम लहरा रही है।साथ ही उन्होंने तंज करते हुए लिखा कि भारतीय कंपनियां इन्वेशन में सफल हो सकती हैं, लेकिन परिवारवाद और जातिवाद से नहीं, जो एक स्पष्ट संदेश है।
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कोलंबिया में भारतीय कंपनियों के योगदान की सराहना की और कहा कि यह विदेशों में भारत की छवि को मजबूत करता है।उन्होंने कोलंबिया में एक कार्यक्रम के दौरान यह भी कहा कि भारत में लोकतंत्र पर हमले हो रहे हैं और लोकतंत्र में अलग-अलग विचारों के लिए जगह देना जरूरी है। राहुल ने एक सवाल के जवाब में कहा कि “मुझे नहीं लगता कि भारत खुद को दुनिया का नेतृत्व करने वाला मानता है।
राहुल गांधी के इस बयान पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि विदेशों में देश की संवैधानिक संस्थाओं को बदनाम करना उनकी आदत बन गई है और जनता इसे स्वीकार नहीं करेगी। वहीं, बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने भी राहुल गांधी पर टिप्पणी करते हुए उन्हें कलंक तक बता दिया।