पटना। बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को अपने कार्यकाल की आखिरी कैबिनेट बैठक की, जिसमें जनता के लिए कई अहम फैसले लिए गए। इस बैठक में अलग-अलग विभागों से जुड़े 129 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। दिवाली और छठ जैसे बड़े त्योहारों से पहले मुख्यमंत्री ने सरकारी कर्मचारियों, पेंशनभोगियों, छात्रों, किसानों और महिलाओं को राहत देने वाली कई घोषणाएं कीं।
सरकारी कर्मचारियों और छात्रों को फायदा
कैबिनेट में लिए गए फैसलों के तहत राज्य सरकार ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स का महंगाई भत्ता 3 प्रतिशत बढ़ाने की घोषणा की। वहीं, पहली से दसवीं कक्षा तक के गरीब छात्रों की छात्रवृत्ति राशि को दोगुना कर दिया गया है।बैठक में यह भी तय हुआ कि जिन वकीलों का रजिस्ट्रेशन 1 जनवरी 2024 के बाद हुआ है, उन्हें तीन साल तक हर महीने ₹5,000 दिए जाएंगे। वहीं, स्नातक बेरोजगार युवाओं को दो साल तक ₹1,000 प्रति माह भत्ता मिलेगा।
महादलित और अल्पसंख्यक समुदायों के स्कूलों में कार्यरत शिक्षा सेवकों और तालीमी मरकज़ के शिक्षकों की सैलरी तीन गुना करने का भी फैसला किया गया है। इसके अलावा कृषि, ग्रामीण विकास और इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े कई प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई। बैठक में कई IAS अफसरों के तबादले भी किए गए।
महिलाओं के लिए बड़ी सौगात
कैबिनेट बैठक से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं के लिए एक और बड़ा ऐलान किया। उन्होंने महिला रोजगार स्कीम की एक नई किश्त जारी करते हुए 25 लाख महिलाओं के खातों में ₹10,000-₹10,000 ट्रांसफर किए।नीतीश ने कहा, “हमने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का संकल्प लिया है। आगे चलकर इन्हें ₹2 लाख तक की अतिरिक्त सहायता दी जाएगी।” उन्होंने विश्वास जताया कि महिलाएं आगामी चुनाव में उनके कार्यों का समर्थन करेंगी।
पीएम मोदी भी देंगे युवाओं को सौगात
इसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बिहार के युवाओं के लिए ₹62,000 करोड़ की योजनाओं की शुरुआत करेंगे। इन योजनाओं में स्किल डेवलपमेंट और रोजगार से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं। पहले चरण में पटना और दरभंगा की ITI संस्थानों पर विशेष फोकस रहेगा।प्रधानमंत्री ‘निश्चय स्वयं सहयात्रा भत्ता योजना’ की भी शुरुआत करेंगे, जिसके तहत 5 लाख युवाओं को दो साल तक ₹1,000 मासिक भत्ता और निशुल्क स्किल ट्रेनिंग दी जाएगी। साथ ही बिहार युवा आयोग का भी औपचारिक उद्घाटन किया जाएगा।
जल्द हो सकता है चुनावी तारीखों का ऐलान
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार की अगुवाई में चुनाव आयोग की टीम बिहार का दौरा करने वाली है। माना जा रहा है कि उनकी समीक्षा के बाद चुनाव की तारीखों की घोषणा अगले कुछ दिनों में, संभवतः रविवार तक, की जा सकती है।