मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त और कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत के बीच सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। यह विवाद संजय दत्त द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की 100वीं वर्षगांठ पर बनाई गई वीडियो पोस्ट करने के बाद शुरू हुआ।
संजय दत्त ने अपने वीडियो में लिखा: “समर्पण, अनुशासन और राष्ट्र-निर्माण के 100 साल। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हर चुनौती का डटकर सामना करता रहा है, निस्वार्थ भाव से सेवा और पॉजिटिव सोशल चेंज के लिए अथक प्रयास करता रहा है।” उन्होंने विजयदशमी के मौके पर RSS की उपलब्धियों की सराहना की और उनके योगदान को राष्ट्रीय सेवा के रूप में पेश किया।
इस पोस्ट के तुरंत बाद कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने प्रतिक्रिया देते हुए संजय दत्त पर तीखा हमला बोला। उन्होंने ट्वीट किया: “नायक नहीं, खलनायक है तू। अपने पिता का नालायक है तू!” सुरेंद्र राजपूत का यह हमला संजय दत्त के पिता सुनील दत्त और बहन प्रिया दत्त से जुड़ी कांग्रेस पृष्ठभूमि के कारण और भी चर्चा में आया।
संजय दत्त के पिता सुनील दत्त एक जमाने में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद रहे हैं, जबकि उनकी बहन प्रिया दत्त भी कांग्रेस से जुड़ी हुई हैं। ऐसे में संजय दत्त का RSS की तारीफ करना कुछ लोगों के लिए विवादास्पद बन गया है।