कोलंबो। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को 88 रनों से हराकर महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रखा। कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी की और 50 ओवरों में 247 रन बनाए। टीम की ओर से हरलीन देओल ने सबसे अधिक 46 रन बनाए, जबकि ऋचा घोष ने अंतिम ओवरों में तेज बल्लेबाजी करते हुए 20 गेंदों में 35 रन जोड़कर स्कोर को प्रतिस्पर्धी स्तर तक पहुंचाया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। मात्र 26 रन पर उसके तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। हालांकि, सिदरा अमीन ने 106 गेंदों में 81 रन बनाकर पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे। पूरी टीम 43 ओवरों में 159 रन पर सिमट गई।
भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। क्रांति गौड़ ने 10 ओवर में केवल 20 रन देकर तीन विकेट लिए, जबकि दीप्ति शर्मा ने 9 ओवर में 45 रन देकर तीन बल्लेबाजों को आउट किया। स्नेह राणा को दो विकेट मिले। पाकिस्तान की टीम के आठ खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके।इस जीत के साथ भारतीय महिला टीम ने टूर्नामेंट में अपना अजेय अभियान जारी रखा है। भारत का अगला मुकाबला 9 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका से होगा।