तेलंगाना में रेव पार्टी का भंडाफोड़ हुआ है। अवैध मादक पदार्थों से जुड़ी गतिविधियों के तहत राजेंद्रनगर स्पेशल ऑपरेशंस टीम (SOT) ने मोइनाबाद कस्बे के एक फार्महाउस पर छापेमारी की और 65 लोगों को हिरासत में लिया। ये सभी ‘ट्रैप हाउस पार्टी’ में शामिल होने आए थे, जिसका प्रचार इंस्टाग्राम पर किया गया था।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा कि पार्टी में 22 नाबालिग समेत कुल 65 लोग नशे में धुत थे। गिरफ्तार लोगों में 12 महिलाएं शामिल थीं, जिनमें से पांच नाबालिग थीं। हिरासत में लिए गए लोगों के ब्लड टेस्ट से पुष्टि हुई कि दो लोगों ने गांजा (मारिजुआना) का सेवन किया था। इनमें से एक ईशान है, जिसे इस पार्टी के आयोजन का मुख्य संदिग्ध बताया गया है।
मोइनाबाद इंस्पेक्टर जी पवन कुमार रेड्डी के अनुसार, ईशान एक निजी कॉलेज में द्वितीय वर्ष का छात्र है और 2024 में भारत आया था। उस पर नशीले पदार्थों के नियमित सेवन का संदेह है। उसके पिता वर्तमान में कनाडा में रहते हैं।
एसओटी अधिकारियों ने फार्महाउस से विदेशी शराब की 10 बोतलें जब्त की हैं। पार्टी का प्रचार ‘ट्रैप हाउस. 9एमएम’ नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए किया गया था, जिसे कथित तौर पर हैदराबाद का एक डीजे चला रहा था।पार्टी में प्रवेश के लिए सिंगल के लिए 1,600 रुपये और कपल के लिए 2,800 रुपये का शुल्क लिया गया। छापेमारी के बाद सभी उपस्थित लोगों को पुलिस स्टेशन ले जाया गया और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।