फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश पुलिस को रविवार शाम बड़ी सफलता मिली। फिरोजाबाद में पुलिस कस्टडी से फरार हुआ कुख्यात लुटेरा नरेश एनकाउंटर में मारा गया। मुठभेड़ के दौरान पुलिस के साथ गोलीबारी में ASP अनुज चौधरी और एक इंस्पेक्टर को भी गोली लगी है। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पूरा घटनाक्रम
रविवार दोपहर पुलिस दो करोड़ रुपये की लूट के आरोपी नरेश को माल बरामदगी के लिए ले जा रही थी। रास्ते में उसने पेट दर्द का बहाना बनाकर पुलिस को चकमा दिया और फरार हो गया। इसके बाद पूरे जिले में अलर्ट जारी कर नाकाबंदी की गई। देर शाम मक्खनपुर बाईपास स्थित होटल डीएमआर के पास पुलिस टीम ने नरेश को घेर लिया।
पुलिस की घेराबंदी देखकर नरेश ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से नरेश ढेर हो गया। मुठभेड़ के दौरान ASP अनुज चौधरी को सीने के पास गोली लगी, लेकिन बुलेटप्रूफ जैकेट की वजह से वे बाल-बाल बच गए। वहीं एक इंस्पेक्टर घायल हुआ है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दो करोड़ की लूट का मास्टरमाइंड था नरेश
30 सितंबर को फिरोजाबाद के मक्खनपुर क्षेत्र में हुई दो करोड़ रुपये की लूट ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी थी। इस वारदात का मास्टरमाइंड नरेश था, जो अलीगढ़ के खैर क्षेत्र के अरनी गांव का रहने वाला था। पुलिस ने पहले ही इस गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया था और उनके पास से दो लग्जरी कारें व एक करोड़ रुपये से अधिक की रकम बरामद की थी।
नरेश की गिरफ्तारी कुछ दिन पहले ही हुई थी। उसके पास से 25 लाख रुपये भी बरामद किए गए थे। फरारी के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आखिरकार उसे एनकाउंटर में मार गिराया। घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। ASP और घायल इंस्पेक्टर का इलाज जारी है। पुलिस ने मौके से हथियार बरामद किए हैं और मुठभेड़ की पूरी रिपोर्ट तैयार की जा रही है।