नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में सोमवार सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक वकील ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) जस्टिस बीआर गवई पर हमला करने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि सुनवाई के दौरान वकील ने जूता निकालने की कोशिश की, लेकिन वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत उसे काबू में लेकर बाहर निकाल दिया।
घटना करीब सुबह 11 बजे की बताई जा रही है। इस दौरान आरोपी वकील ने नारेबाजी करते हुए कहा, “सनातन का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान।” घटना के बाद कोर्ट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है। हंगामे के बावजूद CJI गवई ने अदालती कार्यवाही जारी रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा, “ऐसी घटनाओं से मैं प्रभावित नहीं होता।”
पिछले विवाद से जुड़ा मामला
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह घटना हाल ही में खजुराहो में भगवान विष्णु की सात फीट ऊंची मूर्ति की पुनर्स्थापना से जुड़े एक मामले में CJI गवई की टिप्पणी से जुड़ी बताई जा रही है। उस दौरान उन्होंने याचिका खारिज करते हुए कहा था, “जाओ और भगवान से ही कुछ करने के लिए कहो।” इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आईं। कई यूज़र्स ने उन पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया।
विवाद बढ़ने के बाद, दो दिन पहले खुली अदालत में CJI गवई ने कहा कि उनका किसी धर्म या देवी-देवता का अपमान करने का कोई इरादा नहीं था। उन्होंने साफ किया, “मैं सभी धर्मों का सम्मान करता हूं। यह सोशल मीडिया पर फैलाई गई गलतफहमी थी।”