पटना: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले सियासी हलचल तेज हो गई है। चुनाव आयोग जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आधिकारिक तारीखों का ऐलान करेगा, लेकिन उससे पहले आम आदमी पार्टी (AAP) ने बड़ा कदम उठाते हुए अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है।आम आदमी पार्टी की इस पहली सूची में 11 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। इस कदम के साथ AAP बिहार में अपनी चुनावी रणनीति को लेकर अन्य दलों से आगे निकल गई है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, आने वाले दिनों में और नामों की घोषणा की जा सकती है।
AAP की पहली सूची में शामिल प्रत्याशी
1. मीरा सिंह – बेगूसराय
2. योगी चौपाल – कुशेश्वर
3. अमित कुमार सिंह – तरैया
4. भानु भारतीय – कस्बा
5. शुभदा यादव – बेनीपट्टी
6. अरुण कुमार रजक – फुलवारी
7. डॉ. पंकज कुमार – बांकीपुर
8. अशरफ आलम – किशनगंज
9. अखिलेश नारायण ठाकुर – परिहार
10. अशोक कुमार सिंह – गोविंदगंज
11. धर्मराज सिंह – बक्सर
इन सभी प्रत्याशियों को लेकर पार्टी का कहना है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में जमीनी स्तर पर मजबूत पकड़ रखते हैं और जनता के मुद्दों को लेकर सक्रिय हैं।