पेरिस। फ्रांस की राजधानी पेरिस में प्रधानमंत्री कार्यालय के पास मंगलवार सुबह अचानक विस्फोटों की आवाज सुनाई दी, जिसके कुछ ही देर बाद रुए डे वरेन (Rue de Varenne) सड़क पर खड़ी एक वैन में आग लग गई। घटना स्थल प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास होटल डे मैटिगनॉन (Hôtel de Matignon) के ठीक सामने है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सड़क के उस पार से लगातार तीन तेज धमाके सुने गए, जिसके बाद वैन धू-धू कर जलने लगी। सूचना मिलते ही दमकलकर्मी और पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। राहत की बात यह रही कि आग आसपास की इमारतों तक नहीं फैली।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है, हालांकि प्रारंभिक जांच में वैन के किसी तकनीकी खराबी या विद्युत शॉर्ट सर्किट की संभावना जताई जा रही है। सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों में दिख रहा है कि वैन एक सार्वजनिक लाइटिंग सर्विस कंपनी की थी। घटना के बाद पूरी सड़क की घेराबंदी कर दी गई है और पुलिस ने इलाके में आवागमन रोक दिया है।
यह घटना ऐसे समय में हुई है जब फ्रांस के प्रधानमंत्री सेबेस्टियन लेकोर्नू ने अपने इस्तीफे के ठीक एक दिन बाद बैठकें करने की योजना बनाई थी। लेकोर्नू ने अपने मंत्रिमंडल की घोषणा के केवल 27 दिन बाद ही पद छोड़ दिया था। उनके इस्तीफे के साथ यह फ्रांस की पांचवीं गणराज्य की सबसे कम समय तक चलने वाली सरकार बन गई है।पूर्व रक्षा मंत्री लेकोर्नू मंगलवार को संसद में अपनी नीति संबंधी घोषणा पेश करने वाले थे, लेकिन इससे पहले ही उन्होंने पद छोड़ दिया। उन्होंने कहा था, “अब मेरे लिए सरकार का गठन कर राष्ट्रीय सभा में उसे प्रस्तुत करने की शर्तें पूरी नहीं रह गई हैं।
गौरतलब है कि फ्रांसीसी संविधान का अनुच्छेद 49.3 सरकार को संसद में मतदान के बिना किसी विधेयक को पारित करने की अनुमति देता है। लेकोर्नू ने संकेत दिया कि राजनीतिक दल इस बदलाव की आवश्यकता को नज़रअंदाज़ कर रहे हैं, जिसके चलते वे आगे काम जारी नहीं रख सकते।फिलहाल, विस्फोटों और आग के कारणों की जांच जारी है। पुलिस ने इलाके को सुरक्षित घोषित करने से पहले हर दिशा में तलाशी अभियान चलाया।