अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में अब हिंदुओं का प्रमुख त्योहार दिवाली आधिकारिक अवकाश के रूप में मनाया जाएगा। मंगलवार को कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसम ने असेंबली बिल (AB) 268 पर हस्ताक्षर कर इसे कानून का रूप दे दिया। इसके साथ ही कैलिफोर्निया अमेरिका का तीसरा राज्य बन गया है, जहां दिवाली पर राजकीय अवकाश घोषित किया गया है।
इस फैसले के तहत अब कैलिफोर्निया के सरकारी दफ्तर, स्कूल और कॉलेज दिवाली के दिन बंद रहेंगे। राज्य के करीब 10 लाख दक्षिण एशियाई मूल के लोग इस ऐतिहासिक निर्णय से बेहद उत्साहित हैं। इससे पहले पेंसिल्वेनिया (अक्टूबर 2024) और कनेक्टिकट ने भी दिवाली को आधिकारिक छुट्टी घोषित किया था।
क्या है AB 268 बिल?
इस कानून के तहत कैलिफोर्निया राज्य के कर्मचारी दिवाली के दिन वेतन सहित अवकाश ले सकेंगे। स्कूल और कॉलेजों में दिवाली से जुड़े सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जा सकेंगे, ताकि विद्यार्थी त्योहार के महत्व को समझ सकें।
अमेरिकी-भारतीय समुदाय ने इस कदम का जोरदार स्वागत किया है। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के पूर्व सलाहकार अजय भूटोरिया ने X (ट्विटर) पर गवर्नर गेविन न्यूसम का आभार जताते हुए लिखा- “धन्यवाद गवर्नर गेविन न्यूसम, जिन्होंने दिवाली को कैलिफोर्निया की राज्य छुट्टी बनाया। असेंबली मेंबर आश कालरा और दर्शन पटेल का भी धन्यवाद, जिन्होंने इस बिल को मंजिल तक पहुंचाया। यह रोशनी, एकता और विविधता का उत्सव है।”