अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर नोबेल शांति पुरस्कार की अपनी इच्छा ज़ाहिर की है। व्हाइट हाउस में हुई एक कैबिनेट बैठक के दौरान ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने अपने कार्यकाल में सात “अंतहीन” युद्धों को खत्म करवाया है और अब गाजा-इस्राइल संघर्ष विराम उनकी “आठवीं उपलब्धि” है। ट्रंप ने कहा, “हमने सात युद्धों को रोका है। गाजा और इस्राइल के बीच युद्धविराम हमारी आठवीं बड़ी सफलता है। मुझे लगता है कि इस काम के लिए मुझे नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिए।”
उन्होंने आगे कहा कि उनके प्रयासों से जिन सात संघर्षों में शांति आई, उनमें भारत-पाकिस्तान, थाईलैंड-कंबोडिया, सर्बिया-कोसोवो, कांगो-रवांडा, ईरान-इस्राइल, आर्मेनिया-अजरबैजान और मिस्र-इथियोपिया शामिल हैं। भारत और पाकिस्तान को लेकर ट्रंप ने कहा, “सोचिए भारत और पाकिस्तान के बारे में — मैंने यह युद्ध व्यापार की मदद से रोका। दोनों देश व्यापार करना चाहते थे और मैंने दोनों नेताओं का बहुत सम्मान किया।”
रूस-यूक्रेन युद्ध पर बोलते हुए ट्रंप ने कहा, “वहां हर हफ्ते हज़ारों लोग मर रहे हैं। अगर मैं उस वक्त राष्ट्रपति होता, तो ऐसा कभी नहीं होता। युद्ध नहीं होना चाहिए।” बैठक के अंत में ट्रंप ने दोहराया, “मैंने सात युद्धों को खत्म किया और गाजा-इस्राइल आठवां है। अगर किसी को नोबेल शांति पुरस्कार मिलना चाहिए — तो वो मैं हूं।”